धमतरी/ गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. गौरेला पेंड्रा मरवाही और धमतरी में बीजेपी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. गौरेला पेंड्रा मरवाही में तीनों निकाय के लिए बीजेपी ने उम्मीदवार की घोषणा की है. धमतरी में पांच नगर पंचायत के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों का ऐलान किया है. कोरबा जिले की 3 नगर पालिका परिषद और 2 नगर पंचायतों के पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी हुई है.
गौरेला पेंड्रा मरवाही: बीजेपी ने जीपीएम यानि की गौरेला पेंड्रा मरवाही के लिए नगरीय निकाय के प्रत्याशियों की सूची जारी की है. नगर पंचायत मरवाही के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी का नाम जारी कर दिया है. मरवाही से अनीता गुप्ता पति दिलीप गुप्ता को भाजपा ने नगर पंचायत मरवाही का प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं नगर पालिका परिषद गौरेला,पेंड्रा के अध्यक्ष प्रत्याशियों की सूची भाजपा प्रदेश कार्यालय से जल्द जारी होने की बात कही गई है.
30 वार्डों के टिकट फाइनल: बीजेपी ने गौरेला पेंड्रा मरवाही के तीनों नगरी निकाय गौरेला पेंड्रा मरवाही से सभी 15 -15 वार्डों के बीजेपी पार्षद का टिकट फाइनल किया है. वार्ड पार्षदों में भाजपा संगठनों ने ज्यादातर पूर्व में विजयी रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को ही अपना प्रत्याशी बनाया है.वहीं नए बने मरवाही नगर पंचायत से संगठन ने अध्यक्ष के लिए अनीता गुप्ता पति दिलीप गुप्ता को अपना प्रत्याशी बनाया है.
धमतरी निकाय चुनाव, बीजेपी ने जारी की लिस्ट: धमतरी में भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवार के नामों की घोषणा कर दी है. शनिवार देर शाम नगरीय निकाय के प्रत्याशी का नाम घोषित किया गया. प्रत्येक नगर पंचायत में 15 वार्ड हैं. धमतरी में 5 नगर पंचायत है. सभी नगर पंचायत के लिए नामो पर मुहर लगा दी गई है.धमतरी के सभी पांच नगर पंचायत में 75 पार्षदों की सूची जारी हुई है. इसके बाद महत्वपूर्ण सभी पांच नगर पंचायत अध्यक्षों की सूची भी जारी कर दी गई है. भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस और महामंत्री अविनाश दुबे ने सूची जारी करते हुए बताया कि पार्षद और अध्यक्षों की सूची जारी कर दी गई है. सोमवार को सभी अपना नामांकन पत्र खरीद कर दाखिल करेंगे.
नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए नामों की घोषणा
- कुरूद नगर पंचायत के लिए ज्योति चंद्राकर
- भखारा नगर पंचायत के लिए ज्योति हरक जैन
- मगरलोड नगर पंचायत के लिए कविता भवानी यादव
- आमदी नगर पंचायत से ज्योति मुरलीधर साहू
- नगरी नगर पंचायत के लिए बलजीत छाबड़ा को प्रत्याशी बनाया गया