हैदराबाद: गणतंत्र दिवस के मौके पर दर्शक बड़ी फिल्म के रिलीज होने का इंतजार करते हैं. वहीं, फिल्म मेकर भी देशभक्ति के जोश और वेकेशन का लाभ उठाने का लक्ष्य रखते हुए बड़े पर्दे पर अपनी फिल्म उतारते हैं. हालांकि, जहां कुछ फिल्मों ने नेशनल होलिडे पर बड़ी कमाई की है, वहीं कई अन्य फिल्में ऐसी भी हैं जो ओपनिंग डे पर ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई की और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. आइए गणतंत्र दिवस पर रिलीज होने वाली उल्लेखनीय फिल्मों, उनके बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं.
फाइटर
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की एक्शन फिल्म 'फाइटर' पिछले साल 2024 में गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. गणतंत्र दिवस पर इसने 39.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. 350 करोड़ के बड़े बजट और शानदार कलाकारों के बावजूद सिद्धार्थ आनंद की निर्देशित एरियल एक्शन ड्रामा को हिट लिस्ट में शामिल होने के लिए थोड़ा संघर्ष करना पड़ा. हालांकि 'फाइटर' ने अच्छा प्रदर्शन किया. सैकनिल्क रिपोर्ट के मुताबिक, 'फाइटर' ने 359 करोड़ रुपये के साथ लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया.
पठान
शाहरुख खान की 'पठान' साल 2023 में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी. गणतंत्र दिवस के दौरान रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ दिए और 70.5 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की. यह फिल्म यश राज फिल्म्स प्रोडक्शन की अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में से एक बन गई, जिसने वैश्विक स्तर पर 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. बता दें, 'पठान' गणतंत्र दिवस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी है. 'पठान' ने दुनियाभर में 1050.3 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया है.
पद्मावत
दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह की एपिक फिल्म 'पद्मावत' 25 जनवरी 2018 को रिलीज हुई और पहले दिन 19 करोड़ रुपये की कमाई की थी. संजय लीला भंसाली की निर्देशित यह फिल्म रिलीज से पहले विवादों में घिरी रही, लेकिन यह दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर लगभग 585 करोड़ रुपये की शानदार कमाई करने में सफल रही है. यह फिल्म 215 करोड़ रुपये के भारी बजट में बनकर तैयार हुई थी.
रईस
राहुल ढोलकिया की फिल्म 'रईस' में शाहरुख खान अहम भूमिका में नजर आए थे. किंग खान के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और माहिरा खान भी मुख्य भूमिका में थी. गुजरात में शराब तस्कर की भूमिका निभाने वाले शाहरुख खान की 'रईस' ने ओपनिंग डे पर 20.4 करोड़ रुपये कमाए, जबकि 26 जनवरी को इसने 26.30 करोड़ रुपये की कमाई की. शाहरुख की इस फिल्म को ऋतिक रोशन की काबिल से कड़ी टक्कर मिली. 'रईस' इस फिल्म ने दुनियाभर में करीब 285 करोड़ रुपये कमाए थे.
काबिल
'रईस' के साथ ऋतिक रोशन की 'काबिल' भी रिलीज हुई और इसने ओपनिंग डे पर 10.43 करोड़ रुपये कमाए. वहीं 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर 18.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसका निर्देशन संजय गुप्ता ने किया था. ऋतिक रोशन, यामी गौतम, रोनित रॉय और रोहित रॉय इस फिल्म का हिस्सा थे. 'काबिल' 208.14 करोड़ रुपये के साथ लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है.
जय हो
सुहैल खान की निर्देशित 'जय हो' में सलमान खान, सना खान, सुनील शेट्टी, सलमान खान और डेजी शाह मुख्य भूमिका में हैं, जय हो 2006 की तेलुगु फिल्म स्टालिन की रीमेक है. 24 जनवरी 2014 में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 17.75 करोड़ रुपये कमाए जबकि 26 जनवरी को इसने 26.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. 75 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'जय हो' ने दुनिया भर में लगभग 186.37 करोड़ रुपये कमाए हैं.