सीतामढ़ी: विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दी है. उन्होंने सीतामढ़ी में एनडीए के हजारों समर्थकों के साथ पदयात्रा शुरू की. पदयात्रा में समर्थकों ने नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाए. वहीं जगह-जगह पर सभापति का शहरवासियों ने स्वागत किया.
सीतामढ़ी में सभापति की पदयात्रा: रविवार को शहर के गौशाला चौक से एनडीए प्रत्याशी के रूप में बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद ठाकुर ने लोकसभा चुनाव का आगाज पदयात्रा से किया. मौके पर भाजपा नेता देवेंद्र शाह ने कहा कि पूरा देश राममय है, इस बार एनडीए 400 सीट पर जीत दर्ज करेगी. भाजपा नेता ने कहा कि इस बार सीतामढ़ी का चुनाव ऐतिहासिक होगा और बड़े अंतराल से एनडीए प्रत्याशी की जीत होगी.
जगह-जगह सभापति का स्वागत: मौके पर वैदेही नगर चौक पर पूर्व वार्ड पार्षद अभिषेक मिश्रा उर्फ शिशु ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ फूल माला पहनकर सभापति का स्वागत किया. वहीं नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी, चिराग पासवान, पशुपति कुमार पारस, जीतन राम मांझी के जय-जयकार भी लगे. पदयात्रा के दौरान सैकड़ों की संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग मौजूद रहे.