नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में आज एक ट्रैक्टर ने एक कार में टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. एक की हालत गंभीर है. उसका इलाज नजदीक के मेट्रो अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घटना के बाद से ट्रैक्टर चालक फरार है. चारों युवक न्यू कोंडली पॉकेट ए-2 के रहने वाले हैं. सभी कॉलेज स्टूडेंट थे.
हादसे में इन युवकों की हुई मौत:बताया जा रहा है कि, पांच दोस्त दिल्ली से खाना खाने के लिए नोएडा गए थे. खाना खाने के बाद रविवार रात 3 बजे के करीब घर लोट रहे थे. जैसे ही कार सैक्टर-24 शिवानी फर्नीचर के पास पहुंची, तो सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने कार में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में विशाल, मोहित और हिमांशु ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मनीष को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, उत्तम का अभी इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें- नोएडा में ट्रक ने 8 साल के मासूम को रौंदा, स्थानीय लोगों ने पुलिस पर किया पथराव