दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में भीषण सड़क हादसे में 4 युवकों की दर्दनाक मौत, ट्रैक्टर से टकराई कार के उड़े परखच्चे - car colliding with tractor in Noida - CAR COLLIDING WITH TRACTOR IN NOIDA

Noida Car Accident News: नोएडा में एक बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां सैक्टर-24 में एक कार और ट्रैक्टर की जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. घटना आज सुबह की है.

Etv Bharat
नोएडा: सड़क हादसे में 4 युवकों की मौत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 30, 2024, 12:11 PM IST

Updated : Sep 30, 2024, 12:34 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में आज एक ट्रैक्टर ने एक कार में टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. एक की हालत गंभीर है. उसका इलाज नजदीक के मेट्रो अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घटना के बाद से ट्रैक्टर चालक फरार है. चारों युवक न्यू कोंडली पॉकेट ए-2 के रहने वाले हैं. सभी कॉलेज स्टूडेंट थे.

हादसे में इन युवकों की हुई मौत:बताया जा रहा है कि, पांच दोस्त दिल्ली से खाना खाने के लिए नोएडा गए थे. खाना खाने के बाद रविवार रात 3 बजे के करीब घर लोट रहे थे. जैसे ही कार सैक्टर-24 शिवानी फर्नीचर के पास पहुंची, तो सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने कार में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में विशाल, मोहित और हिमांशु ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मनीष को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, उत्तम का अभी इलाज चल रहा है.

नोएडा: सड़क हादसे में 4 युवकों की मौत (ETV Bharat)

यह भी पढ़ें- नोएडा में ट्रक ने 8 साल के मासूम को रौंदा, स्थानीय लोगों ने पुलिस पर किया पथराव

कार के उड़े परखच्चे:डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह का कहना है कि कार और ट्रैक्टर की रफ्तार काफी तेज थी. ट्रैक्टर गलत दिशा से आ रहा था. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से युवकों को कार से बाहर निकाला. जिसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई थी.

दो अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें से एक युवक ने दम तोड़ दिया. वहीं एक का इलाज जारी है. उसके बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. ट्रैक्टर ट्राली चालक की तलाश की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को भी चेक किया जा रहा है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में Hit and Run Case; बाइक से जा रहे वकील को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

Last Updated : Sep 30, 2024, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details