ETV Bharat / state

दिल्ली के इन इलाकों में अगले दो दिन नहीं आएगा पानी, लिस्ट में देखें कहीं आपका इलाका तो नहीं - DELHI WATER SUPPLY DISRUPTION

दिल्ली के कई इलाकों में 3 जनवरी और 4 जनवरी को पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी, जल बोर्ड ने पानी बचाकर रखने की अपील की.

दिल्ली के इन इलाकों में अगले दो दिन नहीं आएगा पानी
दिल्ली के इन इलाकों में अगले दो दिन नहीं आएगा पानी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 2, 2025, 11:01 PM IST

Updated : Jan 3, 2025, 6:48 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर से कई इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, पश्चिमी दिल्ली की मौजूदा मुख्य लाइन के साथ नई बिछाई गई 1500 मिमी व्यास की जल लाइन के अंतर्संबंध के कारण राजधानी के कई कॉलोनियों में तीन जनवरी से चार जनवरी तक पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. डीजीबी ने इसलिए प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों से अभी से पानी स्टोर करने की सलाह दी है.

इन इलाकों में नहीं होंगी पानी सप्लाई: दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, तिकोना पार्क, प्रशांत विहार, रोहिणी कोर्ट के पास, आउटर रिंग रोड, एमसीडी ऑफिस, मंगोलपुरी, डीडीए पार्क, मंगोलपुरी में रेलवे लाइन के पास इन कॉलोनियों में पानी की सप्लाई 3 और 4 जनवरी को प्रभावित रहेगी. इसके अलावा, रोहिणी सेक्टर 7, 8, 9, 11, 13, 22, 23 और 25, मंगोलपुरी, मधुबन चौक, सुल्तानपुरी, मेजर भूपेंद्र सिंह नागर, महावीर नगर, GH-19 पश्चिम विहार, कृष्णा पार्क, जनकपुरी और आसपास के क्षेत्रों में भी जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी.

दिल्ली जल बोर्ड की लोगों से खास अपील: जल बोर्ड ने कहा कि मेंटेनेंस वर्क के कारण ऊपर दिए कॉलोनियों में अगले दो दिन पानी सप्लाई नहीं होगी. जल बोर्ड ने सलाह दी है कि इन कॉलोनियों के लोग जरूरत के हिसाब से पानी स्टोर कर लें. साथ ही जल बोर्ड ने कुछ टेलीफोन नंबर भी जारी किए हैं, जिस पर कॉल कर पानी टैंकर मंगा सकते हैं. इसके साथ ही, केंद्रीय नियंत्रण कक्ष (1916, 23513073, 23634469, 23527679) की जल आपातकालीन इकाइयों से भी पानी के टैंकर मंगा सकते हैं.

वाटर टैंकर के लिए इन नंबरों पर करें फोन:

  • मंगोलपुरी: 20873096
  • पश्चिम विहार: 25281197
  • डी-ब्लॉक जनकपुरी: 28521123
  • नांगलोई (NWS): 18001217744
  • होलंबी कलां: 27700231

NOTE: दिल्ली जल बोर्ड ने पानी नहीं मिलने की वजह से लोगों को होने वाली असुविधा के लिए गहरा खेद भी जताया है.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi: भलस्वा में बैलून फिएस्टा का आयोजन, दिल्लीवाले करेंगे पानी से लेकर आसमान तक का सैर
  2. Delhi: दिल्ली में हवा के साथ पानी भी 'जहरीला' ! यमुना की सतह पर नजर आया सफेद झाग
  3. जीपीएस के जर‍िए पानी के टैंकरों और सीवर सफाई मशीनों की होगी मॉनिटरिंग

नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर से कई इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, पश्चिमी दिल्ली की मौजूदा मुख्य लाइन के साथ नई बिछाई गई 1500 मिमी व्यास की जल लाइन के अंतर्संबंध के कारण राजधानी के कई कॉलोनियों में तीन जनवरी से चार जनवरी तक पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. डीजीबी ने इसलिए प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों से अभी से पानी स्टोर करने की सलाह दी है.

इन इलाकों में नहीं होंगी पानी सप्लाई: दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, तिकोना पार्क, प्रशांत विहार, रोहिणी कोर्ट के पास, आउटर रिंग रोड, एमसीडी ऑफिस, मंगोलपुरी, डीडीए पार्क, मंगोलपुरी में रेलवे लाइन के पास इन कॉलोनियों में पानी की सप्लाई 3 और 4 जनवरी को प्रभावित रहेगी. इसके अलावा, रोहिणी सेक्टर 7, 8, 9, 11, 13, 22, 23 और 25, मंगोलपुरी, मधुबन चौक, सुल्तानपुरी, मेजर भूपेंद्र सिंह नागर, महावीर नगर, GH-19 पश्चिम विहार, कृष्णा पार्क, जनकपुरी और आसपास के क्षेत्रों में भी जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी.

दिल्ली जल बोर्ड की लोगों से खास अपील: जल बोर्ड ने कहा कि मेंटेनेंस वर्क के कारण ऊपर दिए कॉलोनियों में अगले दो दिन पानी सप्लाई नहीं होगी. जल बोर्ड ने सलाह दी है कि इन कॉलोनियों के लोग जरूरत के हिसाब से पानी स्टोर कर लें. साथ ही जल बोर्ड ने कुछ टेलीफोन नंबर भी जारी किए हैं, जिस पर कॉल कर पानी टैंकर मंगा सकते हैं. इसके साथ ही, केंद्रीय नियंत्रण कक्ष (1916, 23513073, 23634469, 23527679) की जल आपातकालीन इकाइयों से भी पानी के टैंकर मंगा सकते हैं.

वाटर टैंकर के लिए इन नंबरों पर करें फोन:

  • मंगोलपुरी: 20873096
  • पश्चिम विहार: 25281197
  • डी-ब्लॉक जनकपुरी: 28521123
  • नांगलोई (NWS): 18001217744
  • होलंबी कलां: 27700231

NOTE: दिल्ली जल बोर्ड ने पानी नहीं मिलने की वजह से लोगों को होने वाली असुविधा के लिए गहरा खेद भी जताया है.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi: भलस्वा में बैलून फिएस्टा का आयोजन, दिल्लीवाले करेंगे पानी से लेकर आसमान तक का सैर
  2. Delhi: दिल्ली में हवा के साथ पानी भी 'जहरीला' ! यमुना की सतह पर नजर आया सफेद झाग
  3. जीपीएस के जर‍िए पानी के टैंकरों और सीवर सफाई मशीनों की होगी मॉनिटरिंग
Last Updated : Jan 3, 2025, 6:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.