नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर से कई इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, पश्चिमी दिल्ली की मौजूदा मुख्य लाइन के साथ नई बिछाई गई 1500 मिमी व्यास की जल लाइन के अंतर्संबंध के कारण राजधानी के कई कॉलोनियों में तीन जनवरी से चार जनवरी तक पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. डीजीबी ने इसलिए प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों से अभी से पानी स्टोर करने की सलाह दी है.
इन इलाकों में नहीं होंगी पानी सप्लाई: दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, तिकोना पार्क, प्रशांत विहार, रोहिणी कोर्ट के पास, आउटर रिंग रोड, एमसीडी ऑफिस, मंगोलपुरी, डीडीए पार्क, मंगोलपुरी में रेलवे लाइन के पास इन कॉलोनियों में पानी की सप्लाई 3 और 4 जनवरी को प्रभावित रहेगी. इसके अलावा, रोहिणी सेक्टर 7, 8, 9, 11, 13, 22, 23 और 25, मंगोलपुरी, मधुबन चौक, सुल्तानपुरी, मेजर भूपेंद्र सिंह नागर, महावीर नगर, GH-19 पश्चिम विहार, कृष्णा पार्क, जनकपुरी और आसपास के क्षेत्रों में भी जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी.
दिल्ली जल बोर्ड की लोगों से खास अपील: जल बोर्ड ने कहा कि मेंटेनेंस वर्क के कारण ऊपर दिए कॉलोनियों में अगले दो दिन पानी सप्लाई नहीं होगी. जल बोर्ड ने सलाह दी है कि इन कॉलोनियों के लोग जरूरत के हिसाब से पानी स्टोर कर लें. साथ ही जल बोर्ड ने कुछ टेलीफोन नंबर भी जारी किए हैं, जिस पर कॉल कर पानी टैंकर मंगा सकते हैं. इसके साथ ही, केंद्रीय नियंत्रण कक्ष (1916, 23513073, 23634469, 23527679) की जल आपातकालीन इकाइयों से भी पानी के टैंकर मंगा सकते हैं.
!! WATER ALERT!!
— Delhi Jal Board (@DelhiJalBoard) January 2, 2025
Due to interconnection of a newly laid 1500 mm dia waterline with the existing West Delhi main, the water supply in the following colonies/areas shall be affected from 03.01.2025 to 04.01.2025.#DJB #ALERT #UPDATE pic.twitter.com/L9TBFcBpX1
वाटर टैंकर के लिए इन नंबरों पर करें फोन:
- मंगोलपुरी: 20873096
- पश्चिम विहार: 25281197
- डी-ब्लॉक जनकपुरी: 28521123
- नांगलोई (NWS): 18001217744
- होलंबी कलां: 27700231
NOTE: दिल्ली जल बोर्ड ने पानी नहीं मिलने की वजह से लोगों को होने वाली असुविधा के लिए गहरा खेद भी जताया है.
ये भी पढ़ें: