सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का 5वां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस अहम मुकाबले में भारत ने अपनी प्लेइंग-11 में कई बड़े बदलाव किए हैं. खराब फॉर्म से जूझ रहे टेस्ट के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को प्लेइंग-11 से ड्रॉप किया गया है. उनके स्थान पर दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल की टीम में वापसी हुई है.
रोहित शर्मा ड्रॉप, बुमराह को कमान
सिडनी टेस्ट के लिए टीम इंडिया की कमान शानदार फॉर्म में चल रहे दाएं हाथ के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के हाथों में दी गई है. बुमराह की कप्तानी में भारत ने पर्थ में खेले गए सीरीज की पहले मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की थी. इस सीरीज में वह अब तक कुल 30 विकेट दर्ज कर चुके हैं.
A stunning selection call with the #AUSvIND series and a #WTC25 Final spot on the line 🏏
— ICC (@ICC) January 3, 2025
More from Sydney 👉 https://t.co/zQixhjIHG3 pic.twitter.com/7GzXqaSA0K
आकाश दीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा
भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बनाए रखने के लिए सिडनी टेस्ट को हर हाल में जीतना जरूरी है. इस महत्वपूर्ण मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में एक और बदलाव है. चोटिल आकाश दीप की जगह तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की टीम में वापसी हुई है.
🚨 Here's #TeamIndia's Playing XI 🔽
— BCCI (@BCCI) January 2, 2025
UPDATES ▶️ https://t.co/cDVkwfEkKm#AUSvIND pic.twitter.com/BO2pofWZzx
टॉस जीतकर भारत की पहले बल्लेबाजी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे 5वें टेस्ट में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. स्पिनरों के लिए मददगार सिडनी की पिच पर भारतीय टीम रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के साथ मैदान पर उतरी है.
It's #JaspritBumrah who won the toss & opted to bat first in the series decider at the SCG! #AUSvINDOnStar 👉 5th Test, Day 1, LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/hOcL7JtYQP
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 2, 2025
ब्यू वेबस्टर कर रहे डेब्यू
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अभी 2-1 से आगे है. ऑस्ट्रेलिया की नजर इस मैच को गंवाए बिना 2014-15 के बाद पहली बार बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जीतने पर है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर डेब्यू कर रहे हैं. जिन्हें मिशेल मार्श की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.
Here's a look at the Playing XIs! 🗞
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 2, 2025
🇮🇳: Shubman Gill replaces Rohit Sharma & Prasidh Krishna replaces Akash Deep
🇦🇺: Beau Webster replaces Mitch Marsh#AUSvINDOnStar 👉 5th Test, Day 1, LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/BFCTGZQjxQ
ऑस्ट्रेलिया : सैम कोनस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.