हैदराबाद: अल्लू अर्जुन की धांसू एक्शन फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ने चौथे हफ्ते में एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसने रिबेल स्टार प्रभास की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली 2' का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हालांकि 29वें दिन सुकुमार की निर्देशित फिल्म के कलेक्शन में 46 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. फिल्म ने 29वें दिन अब तक की सबसे कम कमाई की है.
'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 29
सुकुमार की निर्देशित एक्शन 'पुष्पा 2' तमाम विवादों के बीच भी बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बना और तोड़ रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को 'पुष्पा 2' ने भारत में सभी भाषाओं में 5.1 करोड़ रुपये कमाए, जिसमें से 1.18 करोड़ रुपये तेलुगू से, 3.75 करोड़ रुपये हिंदी से, 0.15 करोड़ रुपये तमिल से, 0.01 करोड़ रुपये कन्नड़ से और 0.01 करोड़ रुपये मलयालम से आए. चौथे हफ्ते में फिल्म का टोटल कलेक्शन करीब 69.75 करोड़ रुपये रहा.
अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना की फिल्म का सबसे ज्यादा कारोबार हिंदी भाषा से हुआ है. दूसरे नंबर पर 13.59 करोड़ रुपये के साथ तेलुगू वर्जन हैय. तमिल ने 2.15 करोड़ रुपये की कमाई के साथ तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि कन्नड़ और मलयालम क्रमशः 0.19 करोड़ रुपये और 0.07 करोड़ रुपये के कारोबार के साथ चौथे और पांचवें पायदान पर हैं. 29 दिनों के परफॉर्मेंस के बाद 'पुष्पा 2' ने भारत में सभी भाषाओं में कुल 1189.85 करोड़ रुपये कमाए हैं.
The NUMBER ONE HINDI FILM OF ALL TIME continues its monstrous run at the box office 💥💥#Pushpa2TheRule collects 770.25 CRORES NETT in 25 days ❤🔥
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) December 30, 2024
Book your tickets now!
🎟️ https://t.co/tHogUVEOs1#Pushpa2#WildFirePushpa
Icon Star @alluarjun @iamRashmika @aryasukku… pic.twitter.com/vE61XHSCtj
'पुष्पा 2' हिंदी बेल्ट में शानदार परफॉर्म कर रही है. इसने रिलीज के 29वें दिन 3.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. हालांकि यह चौथे हफ्ते में 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने में नाकाम रही, लेकिन इसके करीब जरूर पहुंच गई है.
हिंदी बेल्ट में 800 करोड़ के करीब पहुंची 'पुष्पा 2'
मेकर्स के मुताबिक, 'पुष्पा 2' ने 25 दिनों में 770.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. वहीं, 26वें दिन 5.5 करोड़ और 27 वें दिन 6.25 करोड़ रुपये कमाए. 28वें दिन इसके कलेक्शन में उछाल आया और दिन 9.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. बड़ी उछाल के बाद एक बार फिर 'पुष्पा 2' का ग्राफ गिरा. 29वें दिन 'पुष्पा 2' हिंदी वर्जन ने 3.75 करोड़ रुपये कमाए, जो इसकी अब तक की सबसे कम कमाई है. 29 दिनों के बाद, 'पुष्पा 2' ने हिंदी बेल्ट में कुल कलेक्शन 795.25 करोड़ रुपये हो गए हैं.
'पुष्पा 2' ने 'बाहुबली 2' को पछाड़ा
गुरुवार शाम को 'पुष्पा 2' के मेकर्स ने फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में अपडेट दिया है. मेकर्स ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पुष्पराज का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'पुष्पा 2' अपनी रिकॉर्ड तोड़ कमाई के साथ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. वाइल्डफायर ब्लॉकबस्टर ने 4 हफ्तों में दुनियाभर में 1799 करोड़ की कमाई की'. इसी के साथ 'पुष्पा 2' ने प्रभास की फिल्म ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सैकनिल्क के मुताबिक, 'बाहुबली 2' ने दुनियाभर में 1788.06 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था.
#Pushpa2TheRule is RULING THE INDIAN BOX OFFICE with its record breaking run 💥💥
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) January 2, 2025
The WILDFIRE BLOCKBUSTER GROSSES 1799 CRORES WORLDWIDE in 4 weeks ❤🔥
Book your tickets now!
🎟️ https://t.co/tHogUVEOs1#Pushpa2#WildFirePushpa
Icon Star @alluarjun @iamRashmika @aryasukku… pic.twitter.com/n5k1aSWQ0N
सैकनिल्क के अनुसार, आमिर खान की 'दंगल' अब तक भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म है. भारत में रिलीज होने के बाद इस फिल्म ने 2070 करोड़ रुपये कमाए. वहीं, एसएस राजामौली की इस फिल्म ने भारत में 1030.42 करोड़ रुपये कमाए और दुनियाभर में 1788 करोड़ रुपये कमाए.
'पुष्पा 2' बनाम 'गेम चेंजर'
'पुष्पा 2' अभी भी पोंगल तक सिनेमाघरों में अच्छी कमाई कर सकती है. शंकर की 'गेम चेंजर' 10 जनवरी को साउथ में बड़ी रिलीज है. 'गेम चेंजर 'में राम चरण और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म को पैन-इंडिया रिलीज के तौर पर देखा जा रहा है और संभावना है कि यह फिल्म 'पुष्पा 2' के कलेक्शन को प्रभावित करेगी.