ETV Bharat / sports

रोहित शर्मा के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा - ROHIT SHARMA EMBARRASSING RECORD

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे 5वें टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11 से नियमित कप्तान रोहित शर्मा की छुट्टी.

rohit sharma shameful record
रोहित शर्मा शर्मनाक रिकॉर्ड (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 3, 2025, 7:46 AM IST

सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) : भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी कप्तान ने सीरीज के बीच में प्लेइंग-11 से खुद को ड्रॉप किया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5वें टेस्ट में रोहित शर्मा टीम इंडिया की प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं है. जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी काफी दुलर्भ है.

रोहित शर्मा प्लेइंग-11 से बाहर होने वाले पहले कप्तान
रोहित शर्मा सीरीज के बीच में खुद को बाहर करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं. सिडनी टेस्ट में उनकी अनुपस्थिति में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ 4 बार ऐसा हुआ है कि किसी कप्तान ने सीरीज के बीच में खुद को ही प्लेइंग-11 से बाहर किया.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे उदाहरण जब कप्तान ने बीच सीरीज में ही खुद को बाहर किया :-

  1. माइक डेनेस (इंग्लैंड) - माइक डेनेस ने एशेज 1974 के चौथे टेस्ट के लिए खुद को आराम दिया. उनकी जगह सीरीज में जॉन एडरिक ने टीम की कप्तानी की.
  2. मिस्बाह-उल-हक (पाकिस्तान) - 2014 में, तत्कालीन पाकिस्तानी कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे मैच के लिए खुद को बाहर कर लिया था. उनकी जगह शाहिद अफरीदी ने टीम की कप्तानी की थी.
  3. दिनेश चांदीमल (श्रीलंका) - 2014 के टी20 विश्व कप में, दिनेश चांदीमल ने सेमीफाइनल और फाइनल सहित टूर्नामेंट के आखिरी 3 मैचों के लिए खुद को आराम दिया. इन तीनों मैचों के दौरान श्रीलंका के दिग्गज लसिथ मलिंगा ने कप्तानी की थी.
  4. रोहित शर्मा - भारतीय कप्तान रोहित शर्मा क्रिकेट के इतिहास में सीरीज के बीच में खुद को बाहर करने वाले चौथे कप्तान बन गए हैं. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024-25 के 5वें टेस्ट में उनकी जगह टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे है.

खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा
बता दें कि, भारत के नियमित टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और उन्होंने जो 5 पारियां खेलीं, उनमें से किसी में भी 10 से अधिक रन नहीं बना पाए. सिडनी टेस्ट से पहले गुरुवार तो टीम के अभ्यास सत्र के दौरान, रोहित स्लिप कॉर्डन में मौजूद नहीं थे, जहां खिलाड़ी कैच का अभ्यास कर रहे थे. साथ ही, जब विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, नीतीश कुमार रेड्डी और केएल राहुल अभ्यास सत्र में हिस्सा लेते दिखे, तो रोहित ड्रेसिंग रूम में अलग-थलग बैठे दिखे.

रोहित शर्मा की टेस्ट से संन्यास की अटकलें
रोहित के संन्यास को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं, क्योंकि वह सीरीज में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. सीरीज में पहले नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने के बाद, रोहित ने आखिरी मैच में पारी की शुरुआत की, जबकि केएल राहुल को वन-डाउन पर बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर होना पड़ा और शुभमन गिल को बेंच पर बैठाया गया. साथ ही, रोहित के बाहर होने की अफवाहों ने तब जोर पकड़ा जब हेड कोच गौतम गंभीर ने रोहित की मौजूदगी के बारे में एक रहस्यमयी जवाब दिया कि यह खेल की परिस्थितियों पर निर्भर करेगा.

ये भी पढे़ं :-

सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) : भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी कप्तान ने सीरीज के बीच में प्लेइंग-11 से खुद को ड्रॉप किया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5वें टेस्ट में रोहित शर्मा टीम इंडिया की प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं है. जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी काफी दुलर्भ है.

रोहित शर्मा प्लेइंग-11 से बाहर होने वाले पहले कप्तान
रोहित शर्मा सीरीज के बीच में खुद को बाहर करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं. सिडनी टेस्ट में उनकी अनुपस्थिति में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ 4 बार ऐसा हुआ है कि किसी कप्तान ने सीरीज के बीच में खुद को ही प्लेइंग-11 से बाहर किया.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे उदाहरण जब कप्तान ने बीच सीरीज में ही खुद को बाहर किया :-

  1. माइक डेनेस (इंग्लैंड) - माइक डेनेस ने एशेज 1974 के चौथे टेस्ट के लिए खुद को आराम दिया. उनकी जगह सीरीज में जॉन एडरिक ने टीम की कप्तानी की.
  2. मिस्बाह-उल-हक (पाकिस्तान) - 2014 में, तत्कालीन पाकिस्तानी कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे मैच के लिए खुद को बाहर कर लिया था. उनकी जगह शाहिद अफरीदी ने टीम की कप्तानी की थी.
  3. दिनेश चांदीमल (श्रीलंका) - 2014 के टी20 विश्व कप में, दिनेश चांदीमल ने सेमीफाइनल और फाइनल सहित टूर्नामेंट के आखिरी 3 मैचों के लिए खुद को आराम दिया. इन तीनों मैचों के दौरान श्रीलंका के दिग्गज लसिथ मलिंगा ने कप्तानी की थी.
  4. रोहित शर्मा - भारतीय कप्तान रोहित शर्मा क्रिकेट के इतिहास में सीरीज के बीच में खुद को बाहर करने वाले चौथे कप्तान बन गए हैं. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024-25 के 5वें टेस्ट में उनकी जगह टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे है.

खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा
बता दें कि, भारत के नियमित टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और उन्होंने जो 5 पारियां खेलीं, उनमें से किसी में भी 10 से अधिक रन नहीं बना पाए. सिडनी टेस्ट से पहले गुरुवार तो टीम के अभ्यास सत्र के दौरान, रोहित स्लिप कॉर्डन में मौजूद नहीं थे, जहां खिलाड़ी कैच का अभ्यास कर रहे थे. साथ ही, जब विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, नीतीश कुमार रेड्डी और केएल राहुल अभ्यास सत्र में हिस्सा लेते दिखे, तो रोहित ड्रेसिंग रूम में अलग-थलग बैठे दिखे.

रोहित शर्मा की टेस्ट से संन्यास की अटकलें
रोहित के संन्यास को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं, क्योंकि वह सीरीज में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. सीरीज में पहले नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने के बाद, रोहित ने आखिरी मैच में पारी की शुरुआत की, जबकि केएल राहुल को वन-डाउन पर बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर होना पड़ा और शुभमन गिल को बेंच पर बैठाया गया. साथ ही, रोहित के बाहर होने की अफवाहों ने तब जोर पकड़ा जब हेड कोच गौतम गंभीर ने रोहित की मौजूदगी के बारे में एक रहस्यमयी जवाब दिया कि यह खेल की परिस्थितियों पर निर्भर करेगा.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.