अलवर :जिले के कठूमर क्षेत्र के टिटपुरी ग्राम निवासी एक 35 वर्षीय कैंसर पीड़ित मरीज ने बुधवार को अलवर जिला सामान्य अस्पताल में खुदकुशी कर ली. परिजनों ने उसे मंगलवार को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था. वहीं, इस घटना के बाद पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया. सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. उपनिरीक्षक इलियास खान ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि करीब 5 बजे अस्पताल में कठूमर क्षेत्र के टिटपुरी ग्राम निवासी अकरम (35) ने अस्पताल में खुदकुशी कर ली. इस पर पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और मौके का जायजा लिया.
वहीं, परिजनों ने लिखित तहरीर दी थी, जिसमें शव का पोस्टमार्टम न कराने की अपील की गई थी. इस पर डॉक्टर की सलाह के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया. उपनिरीक्षक ने कहा कि परिजनों की ओर से बताया गया कि मृतक अकरम 5 साल से कैंसर से पीड़ित था. 3 सितंबर को उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां मानसिक अवसाद के चलते उसने यह कदम उठाया.