राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर जिला असपताल में कैंसर मरीज ने की खुदकुशी - Cancer Patient Dies By Suicide - CANCER PATIENT DIES BY SUICIDE

Cancer Patient Dies By Suicide, अलवर जिला असपताल में एक कैंसर पीड़ित मरीज ने बुधवार को खुदकुशी कर ली. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया. उसके बाद परिजनों की अपील पर उन्हें अंतिम संस्कार के लिए शव सुपुर्द कर दिया गया.

Cancer Patient Dies By Suicide
असपताल में कैंसर मरीज ने की खुदकुशी (ETV BHARAT ALWAR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 4, 2024, 1:24 PM IST

अलवर :जिले के कठूमर क्षेत्र के टिटपुरी ग्राम निवासी एक 35 वर्षीय कैंसर पीड़ित मरीज ने बुधवार को अलवर जिला सामान्य अस्पताल में खुदकुशी कर ली. परिजनों ने उसे मंगलवार को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था. वहीं, इस घटना के बाद पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया. सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. उपनिरीक्षक इलियास खान ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि करीब 5 बजे अस्पताल में कठूमर क्षेत्र के टिटपुरी ग्राम निवासी अकरम (35) ने अस्पताल में खुदकुशी कर ली. इस पर पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और मौके का जायजा लिया.

वहीं, परिजनों ने लिखित तहरीर दी थी, जिसमें शव का पोस्टमार्टम न कराने की अपील की गई थी. इस पर डॉक्टर की सलाह के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया. उपनिरीक्षक ने कहा कि परिजनों की ओर से बताया गया कि मृतक अकरम 5 साल से कैंसर से पीड़ित था. 3 सितंबर को उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां मानसिक अवसाद के चलते उसने यह कदम उठाया.

इसे भी पढ़ें -बिश्नोई मंदिर के पुजारी ने की आत्महत्या, पुलिस जुटी जांच में - suicide in Anupgarh

मृतक के परिजन इमरान ने बताया कि मृतक अपने परिजन का इकलौता बेटा था. अकरम का इलाज दिल्ली व जयपुर के अस्पतालों में भी कराया गया, लेकिन राहत नहीं मिलने पर अलवर के सामान्य अस्पताल में उसे इलाज के लिए भर्ती कराया. उसकी हालत बहुत खराब थी. इमरान ने बताया कि मृतक अकरम कई समय से गुटखा खाता था, जिसके चलते उसे जीभ के कैंसर का पता लगा, जो बढ़ता चला गया. वहीं, करीब 14 साल पहले अकरम की शादी हुई थी. अकरम का परिवार खेती-बाड़ी का काम करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details