बक्सर: देश में लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. सात चरणों में वोटिंग होगी. इसको लेकर बिहार पुलिस तैयारी में जुट गई है. बिहार के सीमावर्ती जिले में पुलिस सख्ती बरत रही है. खासकर बक्सर यूपी बॉर्डर क्षेत्र से सटा है. ऐसे में बक्सर पुलिस के लिए चुनौती है. जिससे निपटने के लिए एसपी ने जिले के पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है.
एसपी ने दी तैयारी की जानकारीः बक्सर बिहार और उत्तरप्रदेश की सीमावर्ती जिला है. उत्तर प्रदेश के अपराधी बिहार में तो बिहार के अपराधी यूपी में पुलिस की डर से भाग जाते हैं. यूपी से लगातार शराब की तस्करी का भी मामला सामने आते रहता है. हाल में हेरोइन तस्करीका मामला सामने आया था. लोकसभा चुनाव को लेकर बक्सर पुलिस के सामने इस तरह के धंधे पर रोक लगाने की चुनौती है. जिले में पुलिस की क्या तैयारी है इसको लेकर बक्सर एसपी मनीष कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
रिपोर्टरः लोकसभा चुनाव होने वाला है. बक्सर सीमावर्ती जिला है. पुलिस कितनी तैयार है?
एसपीःपुलिस पूरी तरह तैयार है. चेकपोस्ट बनाए गए हैं. हमारे नौ अंतरजिला चेक पोस्ट है जो कि अभी भी कार्यरत है. इसके अलावा इंटरडिस्ट्रिक पोस्ट बनाए हैं. पिछले ढ़ाई महीनो से जिले में 36,37 हजार लीटर शराब जब्त की गई है. हमारा चेक पोस्ट क्लॉक अराउंड चलता है. पुलिस और एक्साइज की ड्यूटी लगी है. चुनाव को लेकर मैक्सीमम प्वाइंट पर चेकिंग होती है.
रिपोर्टरः पिछला रिकॉर्ड देखें तो चुनाव में जीतने के लिए प्रत्याशी शराब का सहारा लेते हैं. पुलिस के लिए यह भी चुनौती है?
एसपीःचुनौतियां रहती है पर इसके लिए हम पूरी तरह तैयार हैं. आम पब्लिक से भी हमें सूचना मिलती रहती है. गांव-गांव में छापेमारी भी कराते रहते हैं. जितने पुराने हिस्ट्री सीटर हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई करते हैं. हर जगह हमलोग देखते रहते हैं.
रिपोर्टरः इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर का बड़े स्तर पर तबादला हुआ. जिले में नए पदाधिकारी है तो एक चुनौती है.
एसपीःपुलिस का काम ऐसा होता है कि बहुत ही कम दिनों में कोई भी अपने क्षेत्र से वाकिफ हो जाता है. 24 घंटे कार्य में ऑनड्यूटी रहते हैं. क्षेत्र का भ्रमण करते रहते हैं. 10-15 दिन में पूरे एरिया को जान जाते हैं. कोई दिक्कत नहीं है.