बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही एक्शन में बक्सर पुलिस, यूपी बॉर्डर पर बढ़ाई सख्ती, जानें क्या कहते हैं एसपी - Lok Sabha Elections

बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर बक्सर पुलिस सख्ती बरत रही है. खासकर सीमावर्ती राज्य के तस्करी और अपराधियों की आवाजाही को लेकर पुलिस के सामने शांतिपूर्ण चुनाव करना चुनौती है. इससे पुलिस की क्या तैयारी है, बता रहे हैं एसपी मनीष कुमार.

बक्सर एसपी मनीष कुमार
बक्सर एसपी मनीष कुमार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 16, 2024, 5:28 PM IST

Updated : Mar 16, 2024, 7:15 PM IST

एसपी मनीष कुमार से बातचीत

बक्सर: देश में लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. सात चरणों में वोटिंग होगी. इसको लेकर बिहार पुलिस तैयारी में जुट गई है. बिहार के सीमावर्ती जिले में पुलिस सख्ती बरत रही है. खासकर बक्सर यूपी बॉर्डर क्षेत्र से सटा है. ऐसे में बक्सर पुलिस के लिए चुनौती है. जिससे निपटने के लिए एसपी ने जिले के पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है.

एसपी ने दी तैयारी की जानकारीः बक्सर बिहार और उत्तरप्रदेश की सीमावर्ती जिला है. उत्तर प्रदेश के अपराधी बिहार में तो बिहार के अपराधी यूपी में पुलिस की डर से भाग जाते हैं. यूपी से लगातार शराब की तस्करी का भी मामला सामने आते रहता है. हाल में हेरोइन तस्करीका मामला सामने आया था. लोकसभा चुनाव को लेकर बक्सर पुलिस के सामने इस तरह के धंधे पर रोक लगाने की चुनौती है. जिले में पुलिस की क्या तैयारी है इसको लेकर बक्सर एसपी मनीष कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

रिपोर्टरः लोकसभा चुनाव होने वाला है. बक्सर सीमावर्ती जिला है. पुलिस कितनी तैयार है?

एसपीःपुलिस पूरी तरह तैयार है. चेकपोस्ट बनाए गए हैं. हमारे नौ अंतरजिला चेक पोस्ट है जो कि अभी भी कार्यरत है. इसके अलावा इंटरडिस्ट्रिक पोस्ट बनाए हैं. पिछले ढ़ाई महीनो से जिले में 36,37 हजार लीटर शराब जब्त की गई है. हमारा चेक पोस्ट क्लॉक अराउंड चलता है. पुलिस और एक्साइज की ड्यूटी लगी है. चुनाव को लेकर मैक्सीमम प्वाइंट पर चेकिंग होती है.

रिपोर्टरः पिछला रिकॉर्ड देखें तो चुनाव में जीतने के लिए प्रत्याशी शराब का सहारा लेते हैं. पुलिस के लिए यह भी चुनौती है?

एसपीःचुनौतियां रहती है पर इसके लिए हम पूरी तरह तैयार हैं. आम पब्लिक से भी हमें सूचना मिलती रहती है. गांव-गांव में छापेमारी भी कराते रहते हैं. जितने पुराने हिस्ट्री सीटर हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई करते हैं. हर जगह हमलोग देखते रहते हैं.

रिपोर्टरः इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर का बड़े स्तर पर तबादला हुआ. जिले में नए पदाधिकारी है तो एक चुनौती है.

एसपीःपुलिस का काम ऐसा होता है कि बहुत ही कम दिनों में कोई भी अपने क्षेत्र से वाकिफ हो जाता है. 24 घंटे कार्य में ऑनड्यूटी रहते हैं. क्षेत्र का भ्रमण करते रहते हैं. 10-15 दिन में पूरे एरिया को जान जाते हैं. कोई दिक्कत नहीं है.

रिपोर्टरः गंगा सेतु बनने के बाद बालू तस्करी का मामला भी बढ़ रहा है. इससे जाम की स्थिति पैदा हो रही है. इसके लिए क्या कहेंगे?

एसपीःमाइनिंग, परिवहन और पुलिस का चेक प्वाइंट है. ओवर लोडिंग की बात है तो इसे एजेंसी देख रही है. ट्रैफिक का थोड़ा इश्यू रहता है तो ऐसा नहीं है ट्रैफिक ज्यादा बढ़ा है. ट्रैफिक मैनेज करने का काम हमलोग कर रहे हैं.

रिपोर्टरः बक्सर धार्मिक स्थल है. गंगा स्नान होते हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. शहर में जाम की समस्या हो जाती है. इससे निपटने के लिए क्या प्लानिंग है?

एसपीःजिस दिन मुंडन का कार्यक्रम होता है उस दिन भीड़ काफी ज्यादा बढ़ जाती है. इसके लिए पहले से ही तैयार की जाती है. मॉर्निंग से बड़ी गाड़ियों की एंट्री बंद कर देंगे. लाखों की संख्या में लोग यहां आते हैं. इसके चलते सबेरे में कुछ घंटे गाड़ियां रोकी जाती है. उसमे काफी गाडियां घुस गई थी जिसके कारण ट्रैफिक समस्या हुई. थोड़ा सा कम्युनिकेशन गैप जरूर रहा होगा इसके वजह से दिक्कत हुई थी. शॉर्ट आउट हो गया.

रिपोर्टरः जब पुलिस की दबिश बढ़ती है तो अपराधी यूपी में शरण लेते हैं. यूपी में जब दबिश बढ़ती है तो कही ना कही इधर आके शरण लेते हैं. इसके लिए क्या कहेंगे?

एसपीःएक तो हमारा चेक प्वाइंट है. इसके अलावा रिवर पेट्रोलिंग भी है. रिवर पेट्रोलिंग और चेक प्वाइंट के जरिए हम जितने भी इलीगल वैपन्स हैं उन पर नजर रख रहे हैं. जो अवैध हथियार है उसके खिलाफ लगातार छापेमारी कर रहे हैं. ऐसी कोई भी संभावना नहीं होगी कि उधर के अपराधी यहां शरण ले लेंगे.

रिपोर्टरः शराबबंदी के बाद जो युवा हेरोइन जैसे अन्य नशा के तरफ आकर्षित हुए हैं. इसे रोकने के लिए क्या तैयारी है?

एसपीःउनपर भी हमारी नजर है. तस्कर के खिलाफ कार्रवाई लगातार हो रही है. ऐसे बच्चों के अभिभावकों से कहेंगे कि अपने बच्चों को ओभरलुक न करें. उनका खयाल रखें. नहीं तो फिर ऐसी लत लग जाने के बाद छूटती नहीं है.

यह भी पढ़ेंःपुलिस लाइन में तैनात सिपाही ने नाबालिग को दिया शादी का झांसा, दो साल तक करता रहा यौन शोषण

Last Updated : Mar 16, 2024, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details