मेरठ: जीले के बसपा से लोकसभा चुनाव प्रत्याशी देवव्रत त्यागी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें टिकट के लेनदेन की बात कही जा रही है. हालांकि, देवव्रत त्यागी इस वीडियो को गलत तरह से प्रसारित करने की बात कह रहे हैं और वीडियो को एडिटेड बता रहे है. वहीं, पार्टी के जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह ने भी इस वीडियो को गलत बताया है और कहा देवव्रत त्यागी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.
देवव्रत त्यागी वीडियो को बताया गलत
बता दें कि सोशल मीडिया पर बहुजन समाज पार्टी के मेरठ से प्रत्याशी देवव्रत त्यागी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में वह बहुजन समाज पार्टी पर गंभीर आरोप लगा रहे है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि देवव्रत त्यागी एक हॉल में सोफे पर बैठे हैं और सामने किसी से बात कर रहे हैं. इसी दौरान देवव्रत त्यागी बसपा में टिकटों के लेनदेन की बात कर रहे हैं, तभी किसी ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया.
हालांकि इस वीडियो को लेकर देवव्रत त्यागी ने कहा कि यह वीडियो गलत है और इस वीडियो से उनका कोई संबंध नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि वो लोकसभा चुनाव जीत रहे है. इससे विपक्ष डर रहा है और कमजोर पड़ चुका है. इसी कारण वो, इस तरह की वीडियो के जरिये उनकी छवि को बदनाम करने में लगे है. वहीं, इस वीडियो को लेकर बसपा के जिला अध्यक्ष और पार्टी के स्टार प्रचारक जयपाल सिंह से पूछा गया तो, उन्होंने कहा कि ये वीडियो एडिटेड है और किसी ने उनके वीडियो के एडिट करके, उनको बदनाम करने की कोशिश की है.