लखनऊ: बुधवार को राजधानी लखनऊ के सभी प्रमुख मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिलींं. हजरतगंज, निशातगंज, फैजाबाद रोड, तेलीबाग समेत तमाम सड़कों पर सुबह से ही भीषण जाम लग गया. इस जाम से मुक्ति दिलाने में ट्रैफिक पुलिस तो दिखी, लेकिन वाहनों की भीड़ में उनके सारे प्रबंध और तकनीक नाकामयाब रही. नतीजतन वाहन घंटों जाम में फंसे रहे और रेंग रेंग कर आगे बढ़े.
दरअसल बुधवार को राजधानी के स्टेशन रोड से लेकर विधानसभा तक गणतंत्र दिवस के मौके पर रैली के रिहर्सल के लिए आलमबाग से लेकर हजरतगंज तक ट्रैफिक डायवर्जन किया गया था. इसके चलते सुबह 9 बजे से दफ्तर जाने के लिए निकले लोग जाम में फंस गए. जाम की यह स्थिति निशातगंज, फैजाबाद रोड, आलमबाग रोड, तेलीबाग, पीजीआई, कैंट, राजभवन रोड, हजरतगंज समेत तमाम सड़कों पर देखने को मिली. भीषण जाम की वजह से स्कूल बसें, एंबुलेंस समेत तमाम वाहन रेंगते रहे.
जाम लगने के प्रमुख कारण: थानों के पुलिसकर्मी और ट्रैफिककर्मियों की प्रयागराज में महाकुंभ में ड्यूटी लगाई गई है. लिहाजा राजधानी में पुलिसकर्मियों की कमी हो गई है. महाकुंभ के चलते आसपास जिलों और राज्यों से अतिरिक्त ट्रैफिक भी शहर में आ रहा है. सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए पुलिसकर्मियों की पर्याप्त संख्या के अलावा व्यवस्था प्रबंधन में भी कमी है. गणतंत्र दिवस के रियल टाइम रिहर्सल की वजह ट्रैफिक की समस्या बढ़ी.
डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि सड़क पर अचानक ट्रैफिक दबाव बढ़ गया है. ट्रैफिककर्मियों की कमी है और ट्रैफिक डायवर्जन के बाद भी उक्त मार्ग पर गाड़ियों आवाजाही होने पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बनी थी. पुलिस बल सड़क पर मौजूद है और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित करने का प्रयास किया जा रहा है.