अयोध्या: रामजन्मभूमि में बन रहे भव्य मंदिर में 22 जनवरी 2024 में रामलला विराजमान हुए थे. एक साल बाद इस पावन दिन पर बुधवार को फिर से रामनगरी में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा. सुबह कोहरा व बेतहाशा ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने रामलाल का दर्शन-पूजन किया. हर तरफ जय श्रीराम के जयकारे लगते रहे. श्रद्धालु देर शाम तक जन्मभूमि पथ पर कतारबद्ध दिखे. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
बता दें कि भव्य मंदिर में 22 जनवरी 2024 में ही रामलला विराजमान हुए थे. अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक, बुधवार को राम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर श्रद्धालुओं का रेला नजर आया. हालांकि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक 11 जनवरी को ही पहली वर्षगांठ मना चुका है. इस दौरान तीन दिन आयोजन भी हुए थे, जिसमें भी लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने अयोध्या पहुंचकर रामलला का दर्शन किया था.
मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि आज का दिन बहुत ही महत्व पूर्ण है. आज ही के दिन रामलला का प्राण प्रतिष्ठा हुआ था, लेकिन पिछले वर्ष आज के ही दिन पौष शुक्ल द्वादशी था. जो इस बार 11 जनवरी को मनाया गया. लेकिन देश विदेश में रहने वाले लोग आज के दिन को भी बहुत ही उल्लास के साथ मना रहे हैं. आज भी प्रतिदिन कि तरह रामलला को 12.30 से 01.00 बजे के बीच भोग आरती के लिए मंदिर का पट बंद किया गया था.