कानपुर देहात: जिले में अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब खड़े ट्रक में श्रद्धालुओं से भरी बस की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 21 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. घायलों का उपचार जिले के जिला अस्पताल में चल रहा है.
प्रयागराज महाकुंभ में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए देश भर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालु ट्रेनों, बसों और निजी वाहनों से महाकुंभ पहुंच रहे हैं. इसमें राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से भी करीब 22 श्रद्धालु महाकुंभ में एक ही बस से पहुंचे थे. संगम स्नान के बाद सभी राजस्थान के लिए रवाना हो गए. रविवार दिन में बारा टोल के पास हाईवे पर खड़े ट्रक से बस की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में बस सवार सभी 22 श्रद्धालु गम्भीर रुप से घायल हो गए. इसमें एक हेमराज की जिला अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई. हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोग भी मदद के लिए पहुंचे. वहीं सूचना पर पुलिस भी पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
बस में सवार लोगों ने बताया कि बारा टोल के पास जैसे ही बस पहुंची, अचानक चालक को झपकी आ गई. जिस कारण बस बेकाबू होकर लहराने लगी और फिर हाईवे पर खड़े ट्रक से जा भिड़ी. सभी घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. वहां सभी का उपचार चल रहा है. जिला अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. निशांत पाठक ने बताया कि चित्तौड़गढ़ निवासी हेमराज को मृत घोषित किया गया है. बाकी का इलाज चल रहा है.