ETV Bharat / state

प्रयागराज हादसे पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा- सरकार ने कुछ भी नहीं छिपाया - TOURISM MINISTER JAIVEER SINGH

कैविनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि सरकार की अगर कुछ छिपाने की मंशा होती तो इस घटना की न्यायायिक जांच क्यों करायी जाती.

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने फिरोजाबाद महोत्सव का किया उद्घाटन
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने फिरोजाबाद महोत्सव का किया उद्घाटन (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 2, 2025, 3:01 PM IST

फिरोजाबाद: यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कहा है कि प्रयागराज में जो हादसा हुआ है उसमें कुछ भी नहीं छिपाया जा रहा है. सरकार की अगर कुछ छिपाने की मंशा होती, तो इस घटना की न्यायायिक जांच क्यों करायी जाती. मुद्दा विहीन विपक्ष बेवजह बयानबाजी कर रहा है.

उन्होंने कहा कि सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि भविष्य में इस तरह की कोई घटना न हो. प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में किसी श्रद्धालु को दिक्कत न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह शनिवार को फिरोजाबाद महोत्सव का उद्घाटन किया. महोत्सव एक फरवरी से शुरू हुआ, जो कि सात फरवरी तक चलेगा. इस कार्यक्रम में कुमार विश्वास, हेमंत ब्रजवासी, मालिनी अवस्थी जैसे तमाम मशहूर कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. बता दें कि फिरोजाबाद जिले की स्थापना पांच फरवरी 1989 को हुई थी. योगी सरकार पिछले कुछ सालों से फिरोजाबाद महोत्सव के नाम से आयोजन करती है, जिसमें कई यादगार कार्यक्रम होते है.

कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि पहले ऐसे आयोजन सिर्फ सैफई में होते थे, लेकिन अब हर जनपद में हो रहे हैं. प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान हुई भगदड़ और हताहत हुए कई लोगों के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार ने महाकुंभ के लिए बेहतरीन व्यवस्था की थी, लेकिन अधिक भीड़ और भगदड़ के कारण यह हादसा हुआ. जिसकी सरकार न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली समिति से जांच करा रही है, जो हादसे के कारणों का पता लगाएगी. साथ ही सरकार यह भी सुनिश्चित करेगी कि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो.

यह भी पढ़ें: फिरोजाबाद महोत्सव 2025; कई बड़े कलाकार बिखेरेंगे जलवा, 7 फरवरी तक होगा आयोजन

यह भी पढ़ें: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने बताया सिरफिरा, कहा-उनकी मति हो गयी भंग

फिरोजाबाद: यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कहा है कि प्रयागराज में जो हादसा हुआ है उसमें कुछ भी नहीं छिपाया जा रहा है. सरकार की अगर कुछ छिपाने की मंशा होती, तो इस घटना की न्यायायिक जांच क्यों करायी जाती. मुद्दा विहीन विपक्ष बेवजह बयानबाजी कर रहा है.

उन्होंने कहा कि सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि भविष्य में इस तरह की कोई घटना न हो. प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में किसी श्रद्धालु को दिक्कत न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह शनिवार को फिरोजाबाद महोत्सव का उद्घाटन किया. महोत्सव एक फरवरी से शुरू हुआ, जो कि सात फरवरी तक चलेगा. इस कार्यक्रम में कुमार विश्वास, हेमंत ब्रजवासी, मालिनी अवस्थी जैसे तमाम मशहूर कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. बता दें कि फिरोजाबाद जिले की स्थापना पांच फरवरी 1989 को हुई थी. योगी सरकार पिछले कुछ सालों से फिरोजाबाद महोत्सव के नाम से आयोजन करती है, जिसमें कई यादगार कार्यक्रम होते है.

कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि पहले ऐसे आयोजन सिर्फ सैफई में होते थे, लेकिन अब हर जनपद में हो रहे हैं. प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान हुई भगदड़ और हताहत हुए कई लोगों के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार ने महाकुंभ के लिए बेहतरीन व्यवस्था की थी, लेकिन अधिक भीड़ और भगदड़ के कारण यह हादसा हुआ. जिसकी सरकार न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली समिति से जांच करा रही है, जो हादसे के कारणों का पता लगाएगी. साथ ही सरकार यह भी सुनिश्चित करेगी कि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो.

यह भी पढ़ें: फिरोजाबाद महोत्सव 2025; कई बड़े कलाकार बिखेरेंगे जलवा, 7 फरवरी तक होगा आयोजन

यह भी पढ़ें: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने बताया सिरफिरा, कहा-उनकी मति हो गयी भंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.