प्रयागराज : जिले के मिर्जापुर क्षेत्र स्थित गांव पाड़ली ग्रंट में घर के बाहर खेल रही 4 वर्षीय बच्ची पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. कुत्तों ने बच्ची को घसीटा और नोंच-नोंचकर मार डाला. इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है. बच्चे स्कूल जाने से भी डर रहे हैं. परिजनों ने कहा है कि इस तरह घटनाएं कई बार हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन सुनवाई नहीं कर रहा.
परिजनों के मुताबिक, 31 जनवरी की शाम चार साल की हलीमा घर के बाहर खेल रही थी, तभी पांच-छह आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. उसे घसीटकर ले गए. बच्ची की आवाज सुनकर परिजन दौड़कर बाहर आए. कुत्तों को भगाकर बच्ची को छुड़ाया. तुरंत घायल बच्ची को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्ची की दर्दनाक से परिजन बिलख पड़े.
दूसरी ओर इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है. परिजनों के साथ ही ग्रामीणों ने प्रशासन से आवारा कुत्तों पर रोक लगाने की मांग की है. कहा है कि इस क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ महीनों में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं, जहां कुत्तों ने बच्चों और मवेशियों पर हमला किया है. प्रशासन से कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.
मृतक बच्ची के पिता खुसरान ने बताया कि उनकी बेटी घर के बाहर खेल रही थी, तभी कुत्तों के झुंड ने हमला कर उसे मार डाला. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के बच्चे अब बाहर निकलने से डरते हैं. कई लोग पहले ही कुत्तों के हमले का शिकार हो चुके हैं. एक महीने पहले ही कुत्तों ने करीब 20 लोगों पर हमला किया था. अब हमें डर लग रहा है कि हम बच्चों को पढ़ने के लिए कैसे भेजें, ना तो बच्चे घर से बाहर निकाल सकते हैं और न ही कहीं जा सकते हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को तुरंत ठोस कदम उठाने चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाएं फिर से न हों. घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं.