हैदराबाद : यदि आप निर्धारित योग्यता रखते हैं और आपको नौकरी की तलाश है, तो आपके पास सुनहरा मौका है. केनरा बैंक ने क्रेडिट ऑफिसर के 1000 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए 20 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि ऑफलाइन आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
कौन कर सकता है आवेदन
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. वहीं एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के पास 55 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवारों को कंप्यूटर का आवश्यक ज्ञान होना भी जरूरी है.
क्या है आयु सीमा
इस पद की भर्ती के लिए उम्मीदवारों के लिए कम से कम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए. उम्र 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर तय की जाएगी. वहीं आरक्षित वर्ग में एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.
कितना है आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन शुल्क विभिन्न कैटेगरी के मुताबिक तय किया गया है. इसमें सामान्य, ओबीसी, और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है, जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 150 रुपये लगेगा. इतना ही नहीं शुल्क को सिर्फ ऑनलाइन ही जमा किया जा सकता है.
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in/cbicojan25/ पर जाएं.
- होमपेज पर Click here for New Registration लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर अपनी सभी जरूरी डिटेल्स भरें.
- अपनी फोटो और साइन की स्कैन कॉपी को अपलोड करें.
- निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- आवेदन फॉर्म की जांच करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद इसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें.
क्या है चयन प्रक्रिया
इसके तहत पहले चरण में उम्मीदवारों को एक ऑनलाइन परीक्षा में देनी होगी. इसमें सामान्य जागरूकता, रीजनिंग, गणित और इंग्लिश से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे. वहीं परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और अंत में डॉक्यूमेंट जांच की प्रक्रिया होगी. तत्पश्चात ही उम्मीदवारों का चयन अंतिम रूप से किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- भारतीय रेलवे में निकली बंपर भर्ती, यहां देखें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, बिना देर किए तुरंत करें आवेदन