प्रयागराज : महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचने के दौरान सोशल मीडिया की सनसनी बनीं भूरी आंखों वाली मोनालिसा सोशल मीडिया पर भड़की हुईं हैं. उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर फिल्म साइन करने की एवज में करोड़ों रुपए मिलने की अफवाह फैलाई जा रही है. यह गलत है. अभी मुझे कोई पैसे नहीं मिले हैं. अभी फिल्म शुरू नहीं हुई है. हमने शूटिंग भी नहीं शुरू की है तो पैसे कैसे मिल जाएंगे?. द डायरी ऑफ मणिपुर के डायरेक्टर सनोज मिश्रा हमारे घर आए थे. फिल्म साइन किया है. अब हमारी एक्टिंग की क्लासेस शुरू होगी. हमें अभिनय सिखाया जाएगा. इसके बाद जब हम फिल्म में काम करेंगे, तब पैसे मिलेंगे.
मोनालिसा का 1 मिनट 6 सेकेंड का एक एक्सक्लूसिव वीडियो ईटीवी भारत को मिला है. इसमें मोनालिस कह रहीं हैं कि 'नमस्कर, मैं मोनालिसा. मैं महाकुंभ मेले में रुद्राक्ष की माला बेचने गई थी. वहां महादेव का आशीर्वाद मिला. आप लोगों का आशीर्वाद रहा. मैं रातोंरात फेमस हो गई. आप सभी को दिल से थैंक्यू. आप सबकी वजह से मुझे एक फिल्म मिली है, जिसका नाम है द डायरी ऑफ मणिपुर है. इसके डायरेक्टर सनोज मिश्रा हैं. वह मेरे घर भी आए थे. मुझे साइन भी करके गए हैं. मेरी ख्वाहिश थी कि मैं हिरोइन बनूं तो अब वो पूरी हो रही है. आप सभी लोगों का आशीर्वाद चाहिए. मुझे बहुत खुशी है. आप सब मुझे आशीर्वाद दीजिए. अब मैं एक्टिंग सीखने के लिए जा रहीं हूं. अब मैं फिल्मों में काम करूंगी. सोशल मीडिया पर झूठ बोला जा रहा है कि मुझे फिल्म के लिए लाखों रुपये मिले हें. यह सब सरासर झूठ है. सनोज मिश्रा मुंबई से आए हैं. फिल्म अभी साइन हुई है. आप सब मुझे आशीर्वाद दीजिए ताकि मैं आगे बढ़ सकूं'.
एक मामूली सी माला बेचने वाली लड़की को आप सभी ने जो इतना प्यार और सम्मान दिया, उसके लिए धन्यवाद,
— Monalisa Bhosle (@MonalisaIndb) February 2, 2025
आज आप सभी के कारण ही मुझे पहली फिल्म मिली, ये मैं कभी नही भूल सकती। 🙏 pic.twitter.com/FOBhZQhF6A
सनोज मिश्रा बोले- एक फरवरी से शुरू होगी ट्रेनिंग : 'द डायरी ऑफ मणिपुर' के डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने ईटीवी भारत से मोबाइल पर हुई बातचीत में बताया कि हमने मोनालिसा को इस फिल्म के लिए साइन कर लिया है. अब उसकी ट्रेनिंग शुरू हुई है. 1 फरवरी से कोरियोग्राफर निर्मल उसे चलना, फिरना, उठना, बैठना और डांसिंग के बेसिक स्टेप्स सिखा रहे हैं. इसके अलावा डायलॉग डिलीवरी महेंद्र लोधी सिखा रहे हैं .
हमारे एक्शन डायरेक्टर यामीन खान भी मोनालिसा के घर पर ही रुके हुए हैं. वह भी उसे एक्शन की बारीकियां सिखा रहे हैं. सनोज ने बताया कि मोनालिसा बंजारा समुदाय से आती है. इसलिए उसकी पढ़ाई–लिखाई ठीक से नहीं हुई है. लिहाजा उसे हिंदी के सामान्य बोलचाल की भाषा भी सिखाई जा रही है. कैसे बोलना है, कैसे चलना है, चेहरे का एक्सप्रेशन कैसे होना चाहिए, कैसे व्यवहार करना है, आदि बारीकियां भी उसे सिखाई जा रहीं हैं. सबसे अच्छी बात है कि मोनालिसा के अंदर आगे बढ़ने का जुनून है. हमें उम्मीद है कि वह बहुत जल्द ही सब सीख जाएगी.
यह भी पढ़ें : महाकुंभ सेंसेशन मोनालिसा की खूबसूरती पर पर फिदा हुईं कंगना रनौत, बोलीं- दीपिका-बिपाशा भी पहले...