आजमगढ़: जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के संजरपुर हॉट के समीप यूपीएससी की तैयारी कर रही छात्रा ने आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वह कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बिलारी गांव की रहने वाली थी. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम छा गया. परिजनों ने बताया कि पिछले तीन माह से वह डिप्रेशन से ग्रसित थी.
जानकारी के अनुसार, कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बिलारी गांव निवासी चंद्रकला यादव (22) पुत्री हरिशंकर यूपीएससी की तैयारी कर रही थी. वह तीन वर्षों से दिल्ली में रहकर अपनी तैयारी कर रही थी. वह तीन माह पूर्व डिप्रेशन से ग्रसित हुई तो परिजनों ने उसे घर बुला लिया था.
शुक्रवार की दोपहर वह अपनी स्कूटी लेकर घर से निकल गई. वह चलते-चलते सरायमीर थाना क्षेत्र के संजरपुर गांव के समीप स्थित हाल्ट पर पहुंची. हाल्ट के पास ही एक बड़ा बगीचा है. वहां के लोगों ने बताया कि वह स्कूटी खड़ी कर बाग में टहल रही थी. दोपहर करीब दो बजे उसने आत्महत्या कर ली.
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. युवती के परिजनों को सूचित किया. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सरायमीर थानाध्यक्ष यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि लड़की ने आत्महत्या कर ली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजन बता रहे कि वह डिप्रेशन से ग्रसित थी.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव हारने के बाद सिनेमा की दुनिया में लौटे निरहुआ, अपर्णा मल्लिक के साथ पूरी की 'संकल्प' की शूटिंग
यह भी पढ़ें: शिकायत करने पहुंचे गैंगरेप पीड़िता के परिजनों को थाने से लौटाया, आहत होकर किशोरी ने दी जान, अब कांस्टेबल पर कार्रवाई