कोलकाता (ईडन गार्डन्स) : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला टी20 मैच अब से कुछ देर में शुरू होने वाला है. उससे पहले कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में टॉस के लिए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर आए. इस दौरान भारत ने टॉस जीतकर पहले इंग्लैंड को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है और खुद गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.
मोहम्मद शमी को नहीं मिला प्लेइंग-11 में मौका
सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि मोहम्मद शमी प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं होंगे. शमी के फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे लेकिन उन्हें प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला है. उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल टीम इंडिया के लिए अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था.
इसके बाद से वह घरेलू क्रिकेट में खेल रहे थे लेकिन मैच फिटनेस नहीं होने के चलते उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिल पा रहा था. अब चयनकर्ताओं ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे टीम में शामिल किया था. वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम का भी हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें टीम में खेलने का मौका नहीं मिला है. अभी उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए थोड़ा इंतजार और करना होगा.
🚨 Toss News from the Eden Gardens 🚨#TeamIndia have elected to bowl against England in the T20I series opener.
— BCCI (@BCCI) January 22, 2025
Follow The Match ▶️ https://t.co/4jwTIC5zzs#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/s8VPSM3xfT
एक प्रमुख तेज गेंदबाज के साथ उतरी टीम इंडिया
इस मैच में टीम इंडिया सिर्फ एक प्रमुख तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के साथ मैदान पर उतरी है. इस टीम में नीतीश कुमार रेड्डी और हार्दिक पांड्या को बतौर तेज गेंदबाज मौका दिया गया है. इसके साथ ही रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती को गेंदबाजी लाइन-अप में शामिल किया गया है.
A look at our Playing XI 🔽
— BCCI (@BCCI) January 22, 2025
Follow The Match ▶️ https://t.co/4jwTIC5zzs#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/NHhYbQmNgf
बल्लेबाजी की बात करें तो सूर्या की टीम में अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह को मौका मिला है. बतौर स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल टीम में हैं. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर भी तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरे हैं.
भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग-11
भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.
Firepower with bat and ball 💥
— England Cricket (@englandcricket) January 21, 2025
Brendon McCullum has named the first white-ball team of his reign for tomorrow's opening IT20 v India 💪 pic.twitter.com/DSFdaWVPrB
इंग्लैंड: बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.