बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में ब्राउन शुगर का खेल, 3 तस्कर गिरफ्तार, कार से डिलेवरी करने जा रहे थे - Brown sugar smuggler in Bhagalpur - BROWN SUGAR SMUGGLER IN BHAGALPUR

Smuggler Arrested In Bhagalpur: भागलपुर में ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से 100 ग्राम ब्राउन शुगर, 4 मोबाइल, एक चार पहिया वाहन और 16700 रुपये नगद बरामद किया है पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी बताया है. पढ़ें विस्तार से.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 10, 2024, 7:57 PM IST

भागलपुर:बिहार के भागलपुर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. भागलपुर इशाकचक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ब्राउन शुगर के तस्करी करने वाले के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 100 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ड्रग्स माफियाओं से पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

भागलपुर में तीन ब्राउन शुगर तस्कर गिरफ्तार: दरअसल, इस संदर्भ में बुधवार को सिटी एसपी राज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस की ओर से छापेमारी अभियान चलाई जा रही थी. इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के बरहापुरा पुल के समीप कार पर सवार तीन तस्कर ब्राउन शुगर लेकर जा रहे हैं.

"गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन ब्राउन शुगर तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान असगर अली के पुत्र शहनवाज उर्फ सन्नी खटाल, खालिक के पुत्र मोहम्मद शाहिद एवं अनु के पुत्र मोहम्मद मासिन शामिल है. इधर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज करने हिरासत में भेज दिया है."- राज, सीटी एसपी

पुलिस ने भेजा हिरासत में :उन्होंने बताया कि छापेमारी कर डीआईयू एवं इशाकचक पुलिस के सहयोग से तीनों से तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.गिरफ्तार आरोपी की पहचान असगर अली के पुत्र शहनवाज उर्फ सन्नी खटाल, खालिक के पुत्र मोहम्मद शाहिद एवं अनु के पुत्र मोहम्मद मासिन के रूप में की गई. इधर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज करने हिरासत में भेज दिया है.

ये भी पढ़ें

भागलपुर में ब्राउन सुगर के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार

Madhubani News: 30 लाख के ब्राउन शुगर के साथ चार गिरफ्तार, बंगाल से मंगवाते थे प्रतिबंधित नशीली दवाइयां

ABOUT THE AUTHOR

...view details