भागलपुर:बिहार के भागलपुर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. भागलपुर इशाकचक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ब्राउन शुगर के तस्करी करने वाले के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 100 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ड्रग्स माफियाओं से पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
भागलपुर में तीन ब्राउन शुगर तस्कर गिरफ्तार: दरअसल, इस संदर्भ में बुधवार को सिटी एसपी राज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस की ओर से छापेमारी अभियान चलाई जा रही थी. इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के बरहापुरा पुल के समीप कार पर सवार तीन तस्कर ब्राउन शुगर लेकर जा रहे हैं.
"गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन ब्राउन शुगर तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान असगर अली के पुत्र शहनवाज उर्फ सन्नी खटाल, खालिक के पुत्र मोहम्मद शाहिद एवं अनु के पुत्र मोहम्मद मासिन शामिल है. इधर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज करने हिरासत में भेज दिया है."- राज, सीटी एसपी