बालाघाट:जिले के चांगोटोला थाना अन्तर्गत एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक मुर्गी को लेकर भाई-बहन में विवाद हो गया और भाई ने बहन का गला काटकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
जानकारी अनुसार, फुलवन बाई (34) मोहगांव निवासी है. शराब के नशे में उसके चचेरे भाई दिलीप पंद्रे(40) ने फुलवन बाई की हत्या कर दी. फुलवन बाई शादी के बाद अपने पति और तीन बच्चों के साथ अपनी मां के घर ही रहती थीं. वहीं उनके बड़े पिता का बेटा दिलीप पन्द्रे उसी घर में अपने पुत्र के साथ रहता था. शराब के लत की वजह से पत्नी उसको छोड़कर जा चुकी है. फुलवन बाई और दिलीप एक ही छत के नीचे अलग-अलग कमरे में रहते थे.
- पूर्व सैनिक ने पार की हैवानियत की सारी हदें, पत्नी की हत्या कर शव के टुकड़े किए और फिर...
- जम्मू कश्मीर: 37 साल के शख्स की दिनदहाड़े हत्या, खौफ गैंग ने ली जिम्मेदारी
घटना बुधवार रात करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी दिलीप शराब के नशे में शाम को घर आया. उस शाम बहन की पालतू मुर्गी ने दिलीप के दरवाजे की तरफ रखी टोकरी को पलट दिया. जिसके बाद से फुलवन और दिलीप में विवाद शुरू हो गया. गुस्से में आकर दिलीप ने घर में रखी कुल्हाड़ी से फुलवन के गर्दन पर वार कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं.
महिला ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ा