ETV Bharat / state

शहडोल में बीच सड़क अचानक धधकने लगा ट्रक, उसमें लदी चीज बनी आग के गोला की वजह - SHAHDOL MINI TRUCK CAUGHT FIRE

शहडोल में एक मिनी ट्रक में अचानक आग लग गई. ट्रक में लकड़ी का छिलका लदा था. ड्राइवर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई.

SHAHDOL MINI TRUCK CAUGHT FIRE
बीच सड़क खड़े ट्रक में लगी आग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 23, 2025, 6:25 PM IST

शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल में एक मिनी ट्रक में अचानक आग लग गई. ट्रक धू-धू कर जलने लगा. वहां मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन ट्रक में लकड़ी का छिलका लोड होने के कारण वे सफल नहीं हुए. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंच गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

ट्रक में लकड़ी का छिलका लदा था

मामला शहडोल के खैरहा थाना क्षेत्र के करकटी गांव का है. जहां लकड़ी का छिलका लदा एक मिनी ट्रक छत्तीसगढ़ के भिलाई जा रहा था. तभी अचानक ट्रक में आग लग गई. ड्राइवर अशोक सिंह जोकि छत्तीसगढ़ के रायपुर का रहने वाला है, उसने आग बुझाने की पूरी कोशिश की. साथ में आसपास मौजूद लोगों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती गई. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही खैरहा थाना प्रभारी दिलीप सिंह अपने दलबल और फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंच गए.

शहडोल में मिनी ट्रक में लगी आग (ETV Bharat)

'घटना का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है'

इतने समय में आग ने पूरे ट्रक को अपने गिरफ्त में ले लिया था. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक ट्रक को काफी नुकसान पहुंच चुका था. थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि "स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की भरपूर कोशिश की लेकिन ट्रक में लकड़ी का छिलका लोड होने की वजह से वो आग बुझाने में सफल नहीं हुए. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया. हालांकि तब तक वाहन जलकर खाक हो चुका था. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट लग रही है. मामले की जांच की जा रही है."

शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल में एक मिनी ट्रक में अचानक आग लग गई. ट्रक धू-धू कर जलने लगा. वहां मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन ट्रक में लकड़ी का छिलका लोड होने के कारण वे सफल नहीं हुए. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंच गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

ट्रक में लकड़ी का छिलका लदा था

मामला शहडोल के खैरहा थाना क्षेत्र के करकटी गांव का है. जहां लकड़ी का छिलका लदा एक मिनी ट्रक छत्तीसगढ़ के भिलाई जा रहा था. तभी अचानक ट्रक में आग लग गई. ड्राइवर अशोक सिंह जोकि छत्तीसगढ़ के रायपुर का रहने वाला है, उसने आग बुझाने की पूरी कोशिश की. साथ में आसपास मौजूद लोगों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती गई. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही खैरहा थाना प्रभारी दिलीप सिंह अपने दलबल और फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंच गए.

शहडोल में मिनी ट्रक में लगी आग (ETV Bharat)

'घटना का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है'

इतने समय में आग ने पूरे ट्रक को अपने गिरफ्त में ले लिया था. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक ट्रक को काफी नुकसान पहुंच चुका था. थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि "स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की भरपूर कोशिश की लेकिन ट्रक में लकड़ी का छिलका लोड होने की वजह से वो आग बुझाने में सफल नहीं हुए. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया. हालांकि तब तक वाहन जलकर खाक हो चुका था. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट लग रही है. मामले की जांच की जा रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.