नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पांचवें मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 1 रन बनाते ही एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. अब वह दुनिया के सबसे तेज और भारत के सबसे तेज तीसरे 9000 वनडे रन बनाने वाले ओपनर बन गए हैं.
रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन पूरे किए
इसके साथ ही वह सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के बाद ऐसा करने वाले केवल तीसरे बल्लेबाज बन गए. उन्होंने दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह खास उपलब्धि हासिल कर ली है. उन्होंने 181 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की और सचिन तेंदुलकर (197) और सौरव गांगुली (231) को पीछे छोड़ दिया. क्रिस गेल (246) और एडम गिलक्रिस्ट ने क्रमशः 246 और 253 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी.
Fastest to complete 9000 runs as Opener in ODI Cricket History:
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 23, 2025
Rohit Sharma - 181 innings.
Sachin Tendulkar - 197 pic.twitter.com/Uvz4bhN1gh
रोहित ने सचिन और गांगुली को छोड़ा पीछे
रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर बल्लेबाज 181 वनडे मैचों में 9000 रन पूरे किए हैं. उन्होंने कम पारियों में 9000 रन पूर कर पूर्व भारतीय क्रिकेट सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली को पीछे छोड दिया है. सचिन तेंदुलकर ने 344 मैचों में 15310 रन और सौरव गांगुली ने 242 मैचों में 9146 रन बतौर भारतीय ओपनर बनाए हैं.
The Hitman era continues! 👏💙 #RohitSharma making records look easy.
— Indian Cricket Team (@incricketteam) February 23, 2025
Fastest to 9000 ODI runs as Opener
181 Inngs - Rohit Sharma*
197 Inngs - Sachin Tendulkar
231 Inngs - Sourav Ganguly
246 Inngs - Chris Gayle
253 Inngs - Adam Gilchrist #INDvsPAK | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/qCfwbOltSN
भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 ओपनर बल्लेबाज
- सचिन तेंदुलकर - 344 मैच - 15310 रन
- सौरव गांगुली - 242 मैच - 9146 रन
- रोहित शर्मा - 182 मैच - 8999 रन*
- विरेंद्र सहवाग - 204 मैच - 7240 रन
- शिखर धवन- 166 मैच - 6793 रन
इस मैच में रोहित शर्मा 15 बॉल में 3 चौके और 1 छक्के के साथ 20 रन बनाकर पवेलियन लौट, भारत पाकिस्तान से जीत के लिए मिले 242 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहा है. गिल 25 रन बनाकर खेल रहे हैं, कोहली 0 पर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत अब तक 7 ओवर में 1 विकेट खोकर 41 रन बना चुका है.