हरदा: शहर के शुक्ला कॉलोनी में बीते 18 फरवरी को रिटायर्ड कर्मी से 4 आरोपी ढाई लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत मिलने के बाद एसपी अभिनव चौकसे ने तत्परता दिखाते हुए आसपास के जिलों के सीसीटीवी चेक करने के निर्देश दिए. आरोपियों पर आईजी ने 30 हजार रुपए और एसपी ने 10 हजार रुपए की घोषणा भी की थी. हरदा और खंडवा पुलिस की मदद से 4 आरोपियों को हरदा से गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने लुटेरों के गिरोह का किया पर्दाफाश
एसपी अभिनव चौकसे ने अधिक जानकारी देते हुए कहा, "आरोपी घटना को अंजाम देने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते थे. जिसमें मुख्य रूप से बैंकों के आसपास बुजुर्ग व्यक्ति को चिन्हित कर उनको फॉलो करते थे. उसके बाद 10-20 रुपए का नोट फेंक कर चिल्लाते थे कि पैसा गिर गया. जैसे ही पीड़ित पैसा उठाने की कोशिश करते थे, तभी उनका पैसों से भरा बैग लेकर आरोपी भाग जाते थे. घटना को अंजाम देते समय आरोपी आसपास के जिलों में निवास करते थे. आरोपियों ने चार घटना को अंजाम देने का कबूला है."
आंध्र प्रदेश से जुड़ा लुटेरों का तार
आरोपियों ने बीते कुछ महीनों में कई घटनाओं को अंजाम दिया है, इसमें खरगोन जिले में 17 फरवरी को 70 हजार की लूट की थी. वहीं, महाराष्ट्र के जलगांव में 10 फरवरी को 9 लाख रुपये की लूट की थी. विदिशा में बीते वर्ष 29 अगस्त 2024 को 1 लाख 50 हजार रुपये की लूट को अंजाम दिया था. सभी गिरफ्तार आरोपी आंध प्रदेश के कप्परल्लाथिप्पा बोगोलू मंडलम अल्लीमदुगु निवासी हैं.
- शहडोल में भरे बाजार दिनदहाड़े महिला से लूट, बदमाशों ने किया हाथ साफ
- फर्जी पुलिस वाला बन महिला को बनाया शिकार, 5 लाख के जेवरात लेकर रफूचक्कर
पीड़ित सुखराम बिल्लोरे ने कहा, "बच्चों के इलाज और कर्ज चुकता करने के लिए ढाई लाख रुपए बैंक से निकाल कर ला रहे थे. जिसे आरोपी लूटकर फरार हो गए थे. अब पुलिस ने आरोपियों से पूरे पैसे बरामद कर लिए है."