इंदौर: जिले में स्वास्थ्य कार्यकर्ता और पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती परीक्षा में एक फर्जी छात्र के शामिल होने का मामला सामने आया है. आरोपी छात्र दोस्त के बदले एग्जाम देने के लिए पहुंचा था, परीक्षा सेंटर पर मौजूद अधिकारियों के द्वारा जांच की गई, तो उसमें आंख का सही मिलान नहीं हो पाया. छत्रीपुरा पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
दोस्त के बदले परीक्षा देने पहुंचा था आरोपी
दरअसल, छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में स्थित एम बी खालसा कॉलेज में स्वास्थ्य कार्यकर्ता और पैरामेडिकल स्टाफ की एक परीक्षा आयोजित की गई थी. जहां राहुल नामक छात्र पवन रावत की जगह पर एग्जाम देने के लिए परीक्षा केंद्र पर पहुंचा था. वहां मौजूद अधिकारियों ने आरोपी राहुल की जांच पड़ताल की. जिसमें आरोपी राहुल का पवन के आंखों और अंगुलियों से मिलान नहीं हो पाया.
आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज
जब आरोपी से शक्ति से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मेरा नाम राहुल है, लेकिन मैं अपने दोस्त पवन रावत की जगह पर परीक्षा देने के लिए आया था. फिलहाल, फर्जी तरीके से एग्जाम देने पहुंचे राहुल के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
- महिला ने की बीच चौराहे पर दुष्कर्म के आरोपी को पीटा, कुछ दिन पहले जेल से हुआ है रिहा
- फर्जी नेवी अफसर बन मेट्रोमोनियल साइट से लेडी टीचर को फंसाया, जब तक समझी, लुट गई
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा, " आरोपी छात्र के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.