मैहर: समर्थन मूल्य पर हाल ही में पूरी हुई धान खरीदी में हेरफेर के मामले सामने आए हैं. उपार्जन सत्र 2024-25 में मैहर जिले में हुई खरीदी में करीब 4203 क्विंटल धान गायब पाया गया. बताया जा रहा है कि यह गड़बड़ी सेवा सहकारी समिति जरौहा द्वारा मनकीसर खरीदी केंद्र में की गई है. फिलहाल इस मामले की जांच के लिए नागरिक आपूर्ति निगम की टीम पहुंची है.
5 हजार क्विंटल धान मौके पर मिली
जानकारी के अनुसार मैहर जिले में बनाए गए करीब 28 खरीदी केन्द्रों में लाखों क्विंटल से अधिक धान का उपार्जन किया गया. मनकीसर स्थिति खरीदी केंद्र में लगभग 45168.80 क्विंटल धान खरीदी की गई. जिसमें से 35865.20 क्विंटल धान का परिवहन किया गया. वहीं, खरीदी केंद्र मनकीसर क्रमांक 2 में 9303.7 क्विंटल धान की शॉर्टेज होने की जानकारी सामने आई.
जिसके बाद नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों ने जांच कराई. जांच करने पहुंचे सेवा सहकारी समिति मर्यादित बैंक रामनगर के शाखा प्रबंधक सुरेश साकेत के द्वारा जांच की गई. जिसमें मौके पर 5100 क्विंटल धान पाई गई, जबकि 4203 क्विंटल धान गायब थी. इस धान की कुल कीमत 1 करोड़ बताई जा रही है.
3 सदस्यीय टीम ने की जांच
इस मामले को लेकर सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक सुरेश साकेत के साथ 2 अन्य कर्मचारी जांच करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सेवा सहकारी समिति से जुड़े कर्मचारियों के बयान भी दर्ज किया. हालांकि समिति प्रबंधक मौके पर नहीं मिले. बताया जा रहा है कि वे इलाज के लिए बाहर गए हुए हैं. वहीं, ऑपरेटर भी उपलब्ध नहीं हुआ. बताया जाता है कि रिकार्ड में ऑपरेटर कोई और था और खरीदी कार्य के दौरान किसी और ने काम किया.
- पन्ना में लाखों टन धान हुआ बर्बाद, किसान बोले- जिम्मेदार अधिकारी करें भरपाई
- कटनी में मावठे की बारिश से खरीदी केंद्रों पर रखा धान हुआ बर्बाद, खुले में पड़ा है लाखों क्विंटल धान
जांच के बाद होगी कड़ी कार्रवाई
जांच के दौरान पाई गई 5100 क्विंटल धान को ट्रकों में लोड कर समिति से संबंधित भंडार गृह भेजा गया. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि उन्हें शासन को हुए नुकसान की भरपाई से ही मतलब है. आने वाले दिनों बांकी का शार्टेज भी समायोजित किया जा सकता है. इस बारे में मैहर कलेक्टर रानी बाटड़ ने बताया कि "नागरिक आपूर्ति निगम ने जानकारी दी है कि 4203 क्विंटल धान का शार्टेज मिला है. जिसकी जांच कराई जा रही है. प्रतिवेदन आने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी."