नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में गुरुवार को कैबिनेट की पहली मंजूरी में नरेंद्र मोदी सरकार की प्रमुख आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) को लागू करना शामिल है. AB-PMJAY को 2018 में लॉन्च किया गया था और दिल्ली, पश्चिम बंगाल और ओडिशा ही ऐसे राज्य थे जिन्होंने अब तक इस योजना को नहीं अपनाया था. ओडिशा पिछले साल राज्य के राजनीतिक शासन में बदलाव के बाद इसमें शामिल हुआ और अब दिल्ली में भी इस साल सत्ता परिवर्तन हुआ.
कैबिनेट के फैसले के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, "पिछली सरकार ने दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को रोक दिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे पूरे देश में लागू किया और अब हमने इसे दिल्ली के लिए मंज़ूरी दे दी है." इस तरह पश्चिम बंगाल देश का एकमात्र ऐसा राज्य रह गया है जिसने केंद्र सरकार द्वारा संचालित इस योजना को लागू नहीं किया है.
दिल्ली सरकार द्वारा इसकी घोषणा किए जाने के एक दिन बाद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा, “…आप सरकार ने अपनी संकीर्ण और स्वार्थी राजनीति के कारण दिल्ली की जनता को इस जन कल्याणकारी योजना से 10 साल तक दुर्भावनापूर्वक वंचित रखा, जिसके कारण लाखों दिल्लीवासी कठिन परिस्थितियों में अच्छे इलाज से वंचित रहे.”
'मोदी की गारंटी यानि, हर गारंटी पूरी होने की गारंटी'
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) February 20, 2025
‘आयुष्मान भारत योजना’ को पहली कैबिनेट बैठक में लागू करने के निर्णय हेतु दिल्ली सरकार का अभिनंदन करता हूँ।
'आप-दा' सरकार ने 10वर्षों तक अपनी संकीर्ण/स्वार्थपूर्ण राजनीति के कारण द्वेषवश इस जनहितैषी योजना से दिल्लीवासियों को…
AB-PMJAY क्या है?
AB-PMJAY दुनिया का सबसे बड़ा सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम है. इसे जिसे 23 सितंबर, 2018 को लॉन्च किया गया था, जिसका उद्देश्य सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना के आंकड़ों के आधार पर देश के 100 मिलियन गरीब और कमजोर परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये तक की राशि प्रदान करना है. यह ट्रीटमेंट कैशलेस है और इस योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों में सरकारी और निजी दोनों क्षेत्र की सुविधाएं शामिल हैं.
दिल्ली के लिए क्या है इसके मायने?
अस्पतालों के डिस्ट्रिब्यूशन के मामले में दिल्ली बेहतर स्थिति में है - यहां कम से कम 20 सरकारी अस्पताल (केंद्र और राज्य दोनों) हैं - लेकिन यहां एक बेड ढूंढना एक कठिन काम है. यहां कुछ अस्पतालों में सर्जरी की तारीखें कभी-कभी सालों पहले निर्धारित की जाती हैं.हालांकि, निजी अस्पताल अक्सर सबसे अच्छा विकल्प होते हैं, लेकिन वे उन लोगों की पहुंच से बाहर हैं, जो अत्यधिक ट्रीटमेंट कोस्ट के कारण सरकारी अस्पतालों पर निर्भर हैं.
इस परिदृश्य में एबी-पीएमजेएवाई योजना लाखों गरीब और कमजोर व्यक्तियों को कुछ प्रमुख अस्पतालों सहित कॉर्पोरेट अस्पतालों में कैशलेस आधार पर चिकित्सा सुविधाओं तक पहुंचने की संभावना प्रदान करती है.
आयुष्मान भारत योजना के क्या हैं फायदे?
आयुष्मान भारत योजना कम इनकम वाले परिवारों के लिए लाइफ लाइन का काम करती है. यह अस्पताल में भर्ती होने पर प्रति परिवार सालाना 5 लाख रुपये तक का कैशलेस कवरेज प्रदान करती है. इस योजना के तहत लाभार्थी हार्ट बाईपास, कैंसर का इला और पुरानी बीमारियों का इलाज करवा सकते हैं. यह स्कीम अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद के खर्चों को कवर करता है.
आयुष्मान भारत योजना के लिए किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है?
आयुष्मान भारत योजना के लिए कुछ बुनियादी डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है, जो आपके पास पहले से ही होंगे. पहचान प्रमाण, आधार कार्ड या कोई अन्य सरकारी आईडी के जरिए आयुष्मान भारत योजना का लाभ लिया जा सकता है.
आयुष्मान भारत योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया
AB-PMJAY कार्ड बनवाने के लिए आयुष्मान भारत की वेबसाइट (https://abdm.gov.in/) पर जाएं और 'क्या मैं पात्र हूं' के विकल्प पर क्लिक करें. यहां अपना मोबाइल नंबर, स्टेट और कैप्चा कोड रजिस्टर करें. सिस्टम सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना (SECC) डेटा के आधार पर आपका एलिजिबल स्टेट्स डिस्पले करेगा. अगर आप योजना के लिए एलिजिबल हैं, तो आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने के PMJAY वेबसाइट पर फिर से जाएं. रजिस्टर या आवेदन करें सेक्शन देखें. यहां अपनी डिटेल दर्ज करें. यहां आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर और अन्य प्रासंगिक जानकारी दें. अब आपको ऊपर बताए गए दस्तावेजों की स्कैन की गई कॉपियां अपलोड करें और एप्लीकेशन सबमिट कर दें.
अपने शहर में आयुष्मान अस्पताल कैसे ढूंढें?
- सबसे पहले आयुष्मान भारत की वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाएं .
- अब फाइंड हॉस्पिटल' के विकल्प पर क्लिक करें.
- यहां अपनी स्टेट, जिला और हॉस्पिटल का नाम टाइप करें (यानी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल चुनें)
- आप स्पेशलिटी यानी किस बीमारी का इलाज करवाना है भी सेलेक्ट कर सकते हैं.
- इसके साथ ही इम्पैनलमेंट टाइप में PMJAY चुनें
- इसके बाद स्क्रीन पर पर दिख रहे कैप्चा का कोड डालें और सर्च पर क्लिक कर दें.
- अब आप आपके सामने आयुष्मान योजना में लिस्टेड हॉस्पिटल की पूरी सूची आ जाएगी.
- इसके नीचे ये भी दिख जाएगा कि इन हॉस्पिटल में कौन-कौन सी बीमारी का ट्रीटमेंट किया जाएगा.