बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डोनाल्ड ट्रंप से लेकर मानवी मधु तक सवाल, BPSC अभ्यर्थी बोल रहे- पिछले वर्ष से आसान रहा प्रश्न पत्र - BPSC COMBINED PRELIMS EXAM

अभ्यर्थियों के हंगामे के बीच बीपीएससी संयुक्त परीक्षा संपन्न हो गई है. परीक्षा केन्द्र से बाहर निकले अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र को लेकर क्या कहा?

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 13, 2024, 4:58 PM IST

पटना :बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता की प्रीलिम्स परीक्षा शुक्रवार को प्रदेश के 912 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई. इस बार पॉलीटिकल सिनेरियो में रोचक प्रश्न यह था कि डोनाल्ड ट्रंप को किस स्टेट में कैंपेन के दौरान उन पर गोली चली थी. इसके अलावा बिहार की पहली ट्रांसजेंडर दारोगा मानवी मधु कश्यप पर भी सवाल थे.

पिछले बार से आसान रहा प्रश्न :25000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा आयोजित हुई. परीक्षा की समाप्ति के बाद परीक्षा केंद्र से निकलते हुए परीक्षार्थियों ने कहा कि इस बार की परीक्षा में प्रश्न पत्र 69वीं की तुलना में आसान रही. अभ्यर्थियों ने बताया कि करंट अफेयर्स से अधिक प्रश्न पूछे गए थे. इकोनॉमिक्स से जो सवाल रहे, वह सिर्फ करंट अफेयर्स में ही थे.

परीक्षा केन्द्र से बाहर निकलते अभ्यर्थी (ETV Bharat)

प्रश्न समझने में नहीं हुई कोई कठिनाई :पटना के मिलर हाई स्कूल में बने परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर निकलते अभ्यर्थी अभिषेक कुमार ने बताया कि, ''परीक्षा अच्छी गई है. परीक्षा में इस बार प्रश्न आसान पूछे गए थे और प्रश्न अधिक पेचीदा नहीं थे. वन लाइनर प्रश्न थे और करंट अफेयर्स से काफी प्रश्न पूछे गए थे. सिलेबस के अनुरूप ही प्रश्न पूछे गए थे. प्रश्नों को पढ़कर समझने में कोई कठिनाई नहीं हुई.''

''प्रश्न पत्र मॉडरेट लेवल का रहा और बीपीएससी का जो स्टैंडर्ड है, उस स्टैंडर्ड का प्रश्न पत्र इस बार रहा है. जिस स्टैंडर्ड का प्रश्न पत्र रहा है और इस बार वैकेंसी की संख्या भी अधिक है तो कट ऑफ 90 से ऊपर जाने का अनुमान है. करंट अफेयर्स और मैथमेटिक्स के सवाल आसान थे. परीक्षा में पेंचीदा प्रश्न नहीं पूछे गए थे. प्रश्न पढ़ने पर आसानी से समझ में आ जा रहा था. मैंने पिछली बार भी आयोग की परीक्षा दी थी और उसकी तुलना में इस बार प्रश्न आसान रहा.''-दिलबर, परीक्षार्थी

परीक्षा केन्द्र से बाहर निकलते अभ्यर्थी (ETV Bharat)

करंट अफेयर्स से अधिक प्रश्न :परीक्षार्थी रवि कुमार ने कहा कि प्रश्न पत्र आसान रहा लेकिन करंट अफेयर्स से बहुत अधिक प्रश्न पूछे गए थे. सिलेबस के अनूरूप हिस्ट्री से जितने अंक के सवाल पूछे जाने चाहिए वह नहीं पूछे गए. करंट अफेयर्स में भी सरकार की योजनाओं से संबंधित अधिक सवाल थे. प्रधानमंत्री के द्वारा उद्घाटन किए गए योजनाओं और बिहार स्पेशल करंट अफेयर्स अगर मजबूत रहे तो आयोग की परीक्षा आसानी से क्लियर हो जाएगी.

''प्रश्न को बहुत आसान नहीं कहा जाएगा तो बहुत कठिन भी नहीं कहा जाएगा. बीपीएससी के स्टैंडर्ड के अनुरूप प्रश्न था जिसका एक लेवल है. जिसने पढ़ाई किया है उसके लिए प्रश्न आसान रहा है और जो नहीं पढ़ा है उसे प्रश्न कठिन लगेगा.''- रवि कुमार, परीक्षार्थी

ये भी पढ़ें :-

डीएम चंद्रशेखर ने BPSC अभ्यर्थी को जड़ा थप्पड़, उग्र हुए सभी छात्र

पटना के बापू परीक्षा केन्द्र पर हंगामा, प्रश्न पत्र वायरल का आरोप, BPSC का इनकार

'नॉर्मलाइजेशन विवाद के कारण तैयारी प्रभावित', BPSC 70वीं प्रिलिम्स देने आए अभ्यर्थियों का दर्द

ABOUT THE AUTHOR

...view details