बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया में बागमती नदी में ट्रैक्टर और 2 बाइक लोड नाव पलटी, सर्च ऑपरेशन जारी - खगड़िया में नाव पलटी

Khagaria Boat Capsized: बिहार के खगड़िया में नाव पलटने की घटना सामने आयी है. बागमती नदी में ट्रैक्टर और बाइक लोड नाव पलट गई है. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है. पढ़ें पूरी खबर.

खगड़िया में नाव पलटी
खगड़िया में नाव पलटी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 2, 2024, 10:27 PM IST

खगड़ियाः बिहार के खगड़िया में नाव लटने की घटना सामने आयी है. इस घटना के बाद नदी किनारे अफरा-तफरी मच गई है. बताया जा रहा है कि नाव पर ट्रैक्टर और बाइक लोड थी. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया. हालांकि अंधेरा होने के कारण अब तक कोई सफलता नहीं मिली है.

खगड़िया में नाव पलटी: घटना जिले के अलौली थाना क्षेत्र के गढघाट के पास बागमती नदी की है. घटना के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ गढघाट पर जमा हो गई. बताया गया कि गढघाट पर नाव से उतरने के दौरान नाव काफी हिलने लगा. इस कारण नाव पर लदा एक टैक्टर और दो बाइक नदी में डूब गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद अलौली थाना पुलिस के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन की टीम भी पहुंच गई है.

देर शाम तक सर्च ऑपरेशन:हालांकि अभी तक किसी के लापता होने की सूचना नहीं मिली है. खगड़िया के एसडीओ अमित अनुराग ने घटना के बारे में बताया कि स्थानीय नाविकों के द्वारा घटनास्थल के आस पास नदी में भी सर्च किया जा रहा है कि कही कोई डूबा तो नहीं है. देर शाम तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया है. हालांकि अंधेरा होने के कारण कुछ पता नहीं चल पा रही है.

"घटना की जानकारी मिली है. मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोर के माध्यम से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि नाव पर ट्रैक्टर और दो बाइक लोड थी. किसी से लापता होने की सूचना नहीं है फिर भी आशंका व्यक्त करते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है."- अमित अनुराग, एसडीओ, खगड़िया

यह भी पढ़ेंःपॉलिटेक्निक की छात्रा की ट्रेन से कटकर मौत, छात्रों ने ट्रैक जाम कर किया हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details