हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मशाला में जेपी नड्डा करेंगे चुनावी शंखनाद, जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर साधा निशाना

JP Nadda Rally In Dharamshala: लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आ चुका है. ऐसे में भाजपा ने चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. 3 फरवरी को धर्मशाला में बीजेपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की रैली है. पढ़िए पूरी खबर...

JP Nadda Rally In Dharamshala
JP Nadda Rally In Dharamshala

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 2, 2024, 9:45 PM IST

Updated : Feb 3, 2024, 6:25 AM IST

धर्मशाला: साल 2023 में हुए पांच राज्यों की विधानसभा चुनाव में 3 राज्यों में भाजपा की जीत मिली थी, जिसके बाद से भाजपा का उत्साह चरम पर है. चुनाव जीतने के बाद से भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का प्रदेश के तीन संसदीय क्षेत्रों में सफल कार्यक्रम हो चुके हैं. वहीं, लोकसभा चुनाव को लेकर 3 फरवरी शनिवार को जेपी नड्डा धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम में चुनावी सभा करने जा रहे हैं.

जिला कांगड़ा के मुख्यालय धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम में भाजपा की रैली होने जा रही है. जिसमें जगत प्रकाश नड्डा जनसभा को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि नड्डा इस रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और उनके कार्यों का लेखा जोखा भी भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता के सामने रखेंगे. इस दौरान वह कांगड़ा संसदीय क्षेत्र का भी दौरा करेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरे पर नड्डा संसदीय क्षेत्र के अन्य शहरों में भी बैठक करेंगे.

जेपी नड्डा का यह दौरा हिमाचल राजनीति में महत्वपूर्ण रूप से देखा जा रहा है. बीजेपी का आरोप है कि वर्तमान राज्य की कांग्रेस सरकार ने जिला कांगड़ा की अनदेखी की है. एक वर्ष पूर्ण होने के बाद ही कांगड़ा से एक मंत्री और बनाया गया. साथ ही केंद्रीय विश्वविद्यालय के मुद्दे को लेकर राज्य सरकार उदासीन रवैया अपना रही है. वह जनता की इस नाराजगी को कहीं ना कहीं इस रैली के माध्यम से भुनाने की कोशिश करेंगे.

रैली में जेपी नड्डा भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, जिला कांगड़ा-चंबा संसदीय प्रभारी विपिन सिंह परमार, सांसद किशन कपूर सहित अन्य भाजपा नेता इस रैली में मौजूद रहेंगे. जेपी नड्डा का दौरा दो दिवसीय रहने वाला है. बता दें कि इस दौरे से पहले भी भाजपा अध्यक्ष ने हमीरपुर, मंडी एवं शिमला संसदीय क्षेत्रों का भी दौरा किया था.

गौरतलब है कि जेपी नड्डा का राज्यसभा का कायर्काल दो अप्रैल 2024 को समाप्त हो रहा है. अब भाजपा की नीति के अनुसार वह राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बन सकते हैं. क्योंकि वह इस पद पर दो बार रह चुके हैं. कहीं ना कहीं यह माना जा रहा है कि वह कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन अपने पिछले दौरे के दौरान वह चुनाव लड़ने के लिए मना कर चुके है.

शनिवार को हो रही इस रैली में भाजपा की कांगड़ा-चंबा संसदीय की टिकट की दौड़ में नेता अपने साथ जनमानस की भीड़ जुटाने की कोशिश करेंगे. सूत्रों की मानें तो इस सीट के लिए भाजपा से पूर्व विधायक विशाल नेहरिया, कर्मचारी नेता घनश्याम ठाकुर, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर, राज्यसभा सांसद इंदू गोस्वामी, जिला परिषद राहुल पठानियां और राकेश चौधरी का नाम सामने आ रहा है. यहां यह भी बता दें की वर्तमान कांगड़ा-चंबा सांसद किशन कपूर अपनी सेहत के चलते अब इस दौड़ में शामिल नहीं है.

भाजपा की इस रैली को लेकर हिमाचल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जोरावर स्टेडियम का दौरा किया और शनिवार को आयोजित रैली की तैयारियों का जायजा भी लिया. साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण निर्देश भी जारी किए.

इस दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि शनिवार को जेपी नड्डा की जोरावर में रैली आयोजित है, जिसका उन्होंने जायजा लिया है. उन्होंने कहा जेपी नड्डा का धर्मशाला आना जिला कांगड़ा और हिमाचल भाजपा के लिए गर्व की बात है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और तीन राज्यों में भाजपा की जीत होने के बाद भाजपा कार्यकर्ता जोश से भरे हुए और गौरवान्वित हैं. जेपी नड्डा का यह दौरा कहीं ना कहीं लोकसभा चुनाव का शुभारंभ है.

उन्होंने कहा 2024 में प्रधानमंत्री मोदी की ही सरकार बनेगी और हिमाचल की चारों सीटों पर भाजपा ही विजय होगी. जेपी नड्डा का धर्मशाला पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा. वहीं, उन्होंने हिमाचल की कांग्रेस सरकार को घेरा. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री अपने किए वादों को पूरा करने में असमर्थ दिखाई दे रहे हैं. केंद्र सरकार द्वारा दी गई विभिन्न परियोजनाओं की राशि को आपदा में जनता को पैकेज की घोषणा की है. प्रदेश सरकार बताए कि उसने स्टेट फंड से आपदा में कितनी राशि आवंटित की है. वर्तमान कांग्रेस सरकार के नुमाइंदे झूठ का सहारा लेकर जनता को गुमराह कर रहे हैं.

वहीं, धर्मशाला में केंद्रीय विश्वविद्यालय को लेकर जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा केंद्रीय विश्वविद्यालय को लेकर जो टेक्निकल इश्यू थे, उन्हें भाजपा सरकार ने एक-एक करके क्लीयर किया. अब जो 30 करोड़ रुपये जमा करवाया जाना है. सुक्खू सरकार को यह राशि जल्द जमा करवानी चाहिए, लेकिन सरकार पैसा जमा नहीं करवा रही. इससे सरकार की मंशा साफ है. धर्मशाला में केंद्रीय विश्वविद्यालय का भावनात्मक मुद्दा है.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार प्रदेश की पहली सरकार है, जिसने कांगड़ा और मंडी की तरफ आंख ही नहीं खोली है. विकास की बात करें या फिर प्रतिनिधित्व की दृष्टि से कांगड़ा को नजरअंदाज किया गया हैं. अब तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी इस बात को कहने लगे हैं. वहीं, केंद्रीय बजट पर जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनावी वर्ष होने के बावजूद कोई लोक लुभावनी घोषणा न करके धरातल स्तर पर बजट प्रस्तुत किया गया है. 25 करोड़ लोगों को 10 वर्षों में गरीबी रेखा से ऊपर लाना बहुत बड़ी बात है.

ये भी पढ़ें:'केंद्र का काम चुनी हुई सरकार को गिराना, लोकतंत्र को कमजोर करने का चल रहा षड्यंत्र'

Last Updated : Feb 3, 2024, 6:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details