धर्मशाला: साल 2023 में हुए पांच राज्यों की विधानसभा चुनाव में 3 राज्यों में भाजपा की जीत मिली थी, जिसके बाद से भाजपा का उत्साह चरम पर है. चुनाव जीतने के बाद से भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का प्रदेश के तीन संसदीय क्षेत्रों में सफल कार्यक्रम हो चुके हैं. वहीं, लोकसभा चुनाव को लेकर 3 फरवरी शनिवार को जेपी नड्डा धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम में चुनावी सभा करने जा रहे हैं.
जिला कांगड़ा के मुख्यालय धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम में भाजपा की रैली होने जा रही है. जिसमें जगत प्रकाश नड्डा जनसभा को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि नड्डा इस रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और उनके कार्यों का लेखा जोखा भी भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता के सामने रखेंगे. इस दौरान वह कांगड़ा संसदीय क्षेत्र का भी दौरा करेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरे पर नड्डा संसदीय क्षेत्र के अन्य शहरों में भी बैठक करेंगे.
जेपी नड्डा का यह दौरा हिमाचल राजनीति में महत्वपूर्ण रूप से देखा जा रहा है. बीजेपी का आरोप है कि वर्तमान राज्य की कांग्रेस सरकार ने जिला कांगड़ा की अनदेखी की है. एक वर्ष पूर्ण होने के बाद ही कांगड़ा से एक मंत्री और बनाया गया. साथ ही केंद्रीय विश्वविद्यालय के मुद्दे को लेकर राज्य सरकार उदासीन रवैया अपना रही है. वह जनता की इस नाराजगी को कहीं ना कहीं इस रैली के माध्यम से भुनाने की कोशिश करेंगे.
रैली में जेपी नड्डा भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, जिला कांगड़ा-चंबा संसदीय प्रभारी विपिन सिंह परमार, सांसद किशन कपूर सहित अन्य भाजपा नेता इस रैली में मौजूद रहेंगे. जेपी नड्डा का दौरा दो दिवसीय रहने वाला है. बता दें कि इस दौरे से पहले भी भाजपा अध्यक्ष ने हमीरपुर, मंडी एवं शिमला संसदीय क्षेत्रों का भी दौरा किया था.
गौरतलब है कि जेपी नड्डा का राज्यसभा का कायर्काल दो अप्रैल 2024 को समाप्त हो रहा है. अब भाजपा की नीति के अनुसार वह राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बन सकते हैं. क्योंकि वह इस पद पर दो बार रह चुके हैं. कहीं ना कहीं यह माना जा रहा है कि वह कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन अपने पिछले दौरे के दौरान वह चुनाव लड़ने के लिए मना कर चुके है.
शनिवार को हो रही इस रैली में भाजपा की कांगड़ा-चंबा संसदीय की टिकट की दौड़ में नेता अपने साथ जनमानस की भीड़ जुटाने की कोशिश करेंगे. सूत्रों की मानें तो इस सीट के लिए भाजपा से पूर्व विधायक विशाल नेहरिया, कर्मचारी नेता घनश्याम ठाकुर, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर, राज्यसभा सांसद इंदू गोस्वामी, जिला परिषद राहुल पठानियां और राकेश चौधरी का नाम सामने आ रहा है. यहां यह भी बता दें की वर्तमान कांगड़ा-चंबा सांसद किशन कपूर अपनी सेहत के चलते अब इस दौड़ में शामिल नहीं है.