मीडिया को जानकारी देतीं बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत धर्मशाला:मंडी लोकसभा से बीजेपी की ओर से चुनावी मैदान में उतरी कंगना रनौत सोमवार को धर्मशाला पहुंची. जहां उन्होंने तिब्बती धर्म गुरू दलाई लामा से मुलाकात की है. इस दौरान कंगना ने कहा कि दलाई लामा से मिलना उनके लिए एक अद्भुत अनुभव रहा, जिसे पूरे जीवन संजोकर रखना चाहूंगी. कंगना ने बताया कि दलाई लामा के आस-पास की दिव्यता का जो अनुभव हुआ वो एक दम अलग एहसास था. ये एक ऐसा अनुभव था जिसे मैंने पहले कभी अनुभव नहीं किया था.
कंगना रनौत ने दलाई लामा से मुलाकात की तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर की हैं. उन्होंने लिखा कि "आज धर्मशाला पहुंचकर परम पूजनीय धर्मगुरु आदरणीय दलाई लामा जी से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त किया. शांति और करुणा के सच्चे प्रतीक दलाई लामा जी की शिक्षाएं दुनिया भर में लाखों लोगों के लिए प्रेरणादायी हैं. हम दलाई लामा जी के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं."
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं. कंगना सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उनके खुद के एक्स और फेसबुक पर चुनावी यात्राओं से जुड़ी कई पोस्ट हैं. उनका खुद का सोशल मीडिया अकाउंट जनसंपर्क और जनसभाओं से पटा पड़ा है. बीजेपी ने जब से कंगना रनौत को मंडी लोकसभा से उम्मीदवार बनाया है तब से ही ये सीट पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है.
गौरतलब है कि मंडी लोकसभा में कांगना की टक्कर कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से है. विक्रमादित्य सिंह पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सह मंडी निवर्तमान सांसद प्रतिभा सिंह के बेटे हैं. कंगना की इनसे कई बार जुबानी जंग भी हो चुकी है. विक्रमादित्य सिंह ने भी कई बार कंगना पर सीधा हमला बोला है. वहीं कंगना ने अभी हाल ही में अपने बयान में कहा था कि दिल्ली में बड़ा पप्पू और हिमाचल में छोटा पप्पू कहा था. कंगना का इशारा बड़ा पप्पू से राहुल गांधी की ओर था. वही छोटा पप्पू से उनका इशारा विक्रमादित्य सिंह के ऊपर से था. बाद में कांग्रेस पार्टी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की था. जिसके बाद आयोग ने उनसे जवाब मांगा था.
ये भी पढ़ें: सियासी 'मंडी' में 'क्वीन' और 'किंग' के बीच होगी जंग, क्या कंगना को मात दे पाएंगे विक्रमादित्य?