ETV Bharat / state

ऐसा नजर आता है कालका शिमला रेल ट्रैक पर दौड़ने वाला पैनोरमिक कोच, अंदर से देगा हवाई जहाज वाला फील - KALKA SHIMLA RAILWAY

हेरिटेज रेल लाइन पर जल्द पैनोरमिक कोच दौड़ते हुए दिखेंगे. रेल मंत्री ने कोच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

पैनोरमिक कोच
पैनोरमिक कोच (सोशल मीडिया)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 13, 2025, 2:38 PM IST

Updated : Jan 13, 2025, 2:44 PM IST

सोलन: हेरिटेज रेल लाइन पर जल्द पैनोरमिक कोच दौड़ते हुए दिखेंगे. इसके जरिए यात्री कालका से शिमला तक हिमाचल की खूबूसूरत वादियों को निहारते हुए जा सकेंगे. इसके लिए कुछ दिन पहले कालका-शिमला ट्रैक पर पैनोरमिक कोच का ट्रायल भी हो चुका है.

अब रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने पैनोरमिक विस्ताडोम कोच का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, 'हिमाचल की वादियों में नए अनुभव के लिए तैयार कोच. वीडियो में उन्होंने रेल कोच की बाहरी और अंदर की खूबसूरती को दिखाया है. कालका-शिमला रेल ट्रैक पर पैनोरमिक विस्ताडोम कोच के चलने के बाद पर्यटक हिमाचल की हसीन और खूबसूरत वादियों को ओर करीब से निहार सकेंगे. नेरोगेज रेल लाइन पर इन कोच को चलाने के लिए दो सालों से रेलवे बोर्ड कसरत कर रहा है. इसी के साथ कई ट्रायल भी सफल हो चुके हैं.

ट्रैक को बनाया जा रहा आधुनिक

गौरतलब है कि कालका-शिमला रेलवे ट्रैक को आधुनिक बनाया जा रहा है. इस ट्रैक पर अब जल्द ही लोगों को लाल रंग से युक्त पैनोरमिक विस्ताडोम कोच की सुविधा मिलेगी. पहले चरण में बोर्ड ने रेल कोच फैक्ट्री से सात कोच तैयार करवाए हैं. इन कोच में यात्रियों की सुरक्षा को भी बढ़ाया गया है. पैनोरमिक विस्ताडोम कोच में एयर पावर ब्रेक सिस्टम होगा. आपात समय में ब्रेक लगाने के बाद अधिक परेशानी भी नहीं आएगी.

डिस्पले बोर्ड से होगी यात्रियों को आसानी

पैनोरमिक विस्ताडोम के एसी कोच साउंड प्रूफ हैं. पैनोरमिक कोच की विंडो में शीशे बड़े होने के साथ ही छत तक जातेृ हैं, जिससे यात्री बाहर के नजारों का बेहतर तरीके से लुत्फ उठा सकते हैं. इसके साथ ही लगेज के लिए भी अलग से जगह ट्रेन में रहेगी. वहीं, दरवाजे पर ही डिस्पले बोर्ड भी लगाया गया है. इसी के साथ आरामदायक सीटें सफर को ओर रोमांचक बनाएगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल का ये रेल ट्रैक दुनिया का सबसे खूबसूरत रेलमार्ग, 121 साल से सुनाई दे रही छुक-छुक की आवाज

सोलन: हेरिटेज रेल लाइन पर जल्द पैनोरमिक कोच दौड़ते हुए दिखेंगे. इसके जरिए यात्री कालका से शिमला तक हिमाचल की खूबूसूरत वादियों को निहारते हुए जा सकेंगे. इसके लिए कुछ दिन पहले कालका-शिमला ट्रैक पर पैनोरमिक कोच का ट्रायल भी हो चुका है.

अब रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने पैनोरमिक विस्ताडोम कोच का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, 'हिमाचल की वादियों में नए अनुभव के लिए तैयार कोच. वीडियो में उन्होंने रेल कोच की बाहरी और अंदर की खूबसूरती को दिखाया है. कालका-शिमला रेल ट्रैक पर पैनोरमिक विस्ताडोम कोच के चलने के बाद पर्यटक हिमाचल की हसीन और खूबसूरत वादियों को ओर करीब से निहार सकेंगे. नेरोगेज रेल लाइन पर इन कोच को चलाने के लिए दो सालों से रेलवे बोर्ड कसरत कर रहा है. इसी के साथ कई ट्रायल भी सफल हो चुके हैं.

ट्रैक को बनाया जा रहा आधुनिक

गौरतलब है कि कालका-शिमला रेलवे ट्रैक को आधुनिक बनाया जा रहा है. इस ट्रैक पर अब जल्द ही लोगों को लाल रंग से युक्त पैनोरमिक विस्ताडोम कोच की सुविधा मिलेगी. पहले चरण में बोर्ड ने रेल कोच फैक्ट्री से सात कोच तैयार करवाए हैं. इन कोच में यात्रियों की सुरक्षा को भी बढ़ाया गया है. पैनोरमिक विस्ताडोम कोच में एयर पावर ब्रेक सिस्टम होगा. आपात समय में ब्रेक लगाने के बाद अधिक परेशानी भी नहीं आएगी.

डिस्पले बोर्ड से होगी यात्रियों को आसानी

पैनोरमिक विस्ताडोम के एसी कोच साउंड प्रूफ हैं. पैनोरमिक कोच की विंडो में शीशे बड़े होने के साथ ही छत तक जातेृ हैं, जिससे यात्री बाहर के नजारों का बेहतर तरीके से लुत्फ उठा सकते हैं. इसके साथ ही लगेज के लिए भी अलग से जगह ट्रेन में रहेगी. वहीं, दरवाजे पर ही डिस्पले बोर्ड भी लगाया गया है. इसी के साथ आरामदायक सीटें सफर को ओर रोमांचक बनाएगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल का ये रेल ट्रैक दुनिया का सबसे खूबसूरत रेलमार्ग, 121 साल से सुनाई दे रही छुक-छुक की आवाज

Last Updated : Jan 13, 2025, 2:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.