शिमला: हिमाचल प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी से प्रदेश के युवा परेशान हैं. युवा रोजगार की तलाश में दर-दर भटक कर रहे हैं. ऐसे में बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला में 16 जनवरी को डेवलपमेंट मैनेजर के पदों के लिए साक्षात्कार निर्धारित किए गए हैं. ऐसे में नौकरी की चाह रखने वाले युवा 16 जनवरी को इंटरव्यू दे सकते हैं.
शिमला क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय अधिकारी सीमा गुप्ता ने इस बारे में जानकारी दी. सीमा गुप्ता ने कहा, "एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में चार डेवलपमेंट मैनेजर के पद और ग्रेजुएट सेल्स ट्रेनी के दो पदों पर 16 जनवरी को सुबह 11 बजे क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय, यूएस क्लब शिमला में कैंपस साक्षात्कार होंगे.
ग्रेजुएट सेल्स ट्रेनी के पद के लिए अनिवार्य योग्यता पर एमबीए रखी गई है. वहीं, डेवलपमेंट मैनेजर पद के लिए एक्स सर्विसमैन योग्यता रखी गई. इस इंटरव्यू में 21 से 55 साल की आयु तक के व्यक्ति साक्षात्कार में हिस्सा ले सकते है. जो इच्छुक उम्मीदवार इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हो. वे आवेदन कर सकते है.
इच्छुक आवेदनकर्ता का नाम रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण होना अनिवार्य है. जिसका नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं है, वे आवेदक संबंधित साइट में जाकर घर बैठे आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही उन्हें सूचित किया जाता है कि अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों व रिज्यूम सहित निर्धारित स्थान पर पहुंचे.
गौरतलब है कि शिमला क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय समय-समय पर बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करता रहता है. बीते साल भी दर्जनों बेरोजगार युवाओं को इंटरव्यू के माध्यम से रोजगार दिया गया था.
ये भी पढ़ें: हिमाचल के डिपुओं को राशन का आवंटन, जानें फरवरी माह में कितना मिलेगा आटा और चावल