उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला वकील ने तीसरी बार की आत्महत्या की कोशिश, बीजेपी नेता पर लगाया यौन शोषण का आरोप - BJP leader sexually harassed

मुजफ्फरनगर में बीजेपी नेता के यौन शोषण से तंग महिला वकील ने की सुसाइड की कोशिश. गंभीर हालत में इलाज जारी. पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 23, 2024, 10:27 PM IST

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर जिले में एक महिला वकील ने बीजेपी नेता के यौन शोषण से त्रस्त आकर जहर खा लिया. गंभीर हालत में पीड़ित महिला को एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. जहां पर पीड़ित का बयान लेने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. यह मामला सिविल लाइस थाना इलाके का बताया जा रहा है. पूछताछ में यह भी सामने आया है कि महिला तीन बार जान देने की कोशिश कर चुकी है.

शादी का झांसा देकर कर रहा उत्पीड़न का आरोप:बता दें कि महिला वकील का आरोप है कि दस साल पहले छपर थाना क्षेत्र का एक भारतीय जनता पार्टी का नेता उसके संपर्क में आया था. और शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन उत्पीड़न करने लगा. और उसके बाद जब महिला ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी की ओर से उसके साथ मारपीट की गई. और वही आरोपी के उत्पीड़न से तंग आकर पीडिता ने शुक्रवार की रात को जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की है. जिसके बाद उसके परिजनों ने महिला वकील को गंभीर हालत में एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया.

तीसरी बार जान देने की कोशिश की:इस मामले में महिला ने कहा कि आरोपी प्रदेश में बसपा, सपा और बीजेपी की सरकार आने पर पार्टी बदलता रहता है. विरोध करने पर वह उसके अधिवक्ता भाई को मारने की धमकी भी देता है. साथ ही यह भी जानकारी सामने आया है कि यह महिला तीन बार जहर खा करके अपनी जान देने का प्रयास कर चुकी है.

इसे भी पढ़ें :होली के पहले मातम : लखनऊ में रेलकर्मी समेत चार लोगों ने की आत्महत्या - Four People Suicide In Lucknow

ABOUT THE AUTHOR

...view details