मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर जिले में एक महिला वकील ने बीजेपी नेता के यौन शोषण से त्रस्त आकर जहर खा लिया. गंभीर हालत में पीड़ित महिला को एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. जहां पर पीड़ित का बयान लेने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. यह मामला सिविल लाइस थाना इलाके का बताया जा रहा है. पूछताछ में यह भी सामने आया है कि महिला तीन बार जान देने की कोशिश कर चुकी है.
शादी का झांसा देकर कर रहा उत्पीड़न का आरोप:बता दें कि महिला वकील का आरोप है कि दस साल पहले छपर थाना क्षेत्र का एक भारतीय जनता पार्टी का नेता उसके संपर्क में आया था. और शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन उत्पीड़न करने लगा. और उसके बाद जब महिला ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी की ओर से उसके साथ मारपीट की गई. और वही आरोपी के उत्पीड़न से तंग आकर पीडिता ने शुक्रवार की रात को जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की है. जिसके बाद उसके परिजनों ने महिला वकील को गंभीर हालत में एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया.