लखनऊ: राजधानी में पेट्रोल पम्प में दबंगई का वीडियो वायरल हो रहा है. मामूली विवाद पर कार सवारों ने पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों पर कार चढ़ाने की कोशिश की. दबंगई का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो वायरल हो रहा है.
पुलिस के मुताबिक, युवकों की तलाश की जा रही है. दरअसल, रविवार को सुबह तड़के दो युवक कार लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा स्थित पेट्रोल पम्प पर पहुंचे थे. इस दौरान युवकों ने कार को पेट्रोल पाइप पर चढ़ा दी. जिसे देख पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने उन्हें ठीक से गाड़ी चलाने की सलाह दी. इस पर दोनों युवक भड़क गए और कर्मचारियों से गाली-गलौज करने लगे.
इस पर पम्प कर्मचारियों ने मामला शांत करने की कोशिश की, लेकिन दोनों युवक उग्र हो गए. इसके बाद दो कर्मचारी बाहर जाने लगे तभी अचानक कार सवारों ने तेजी से कार चलाते हुए दोनों कर्मचारियों पर चढ़ाने की और भाग गए. वीडियो में दिख रहा है कि दोनों कर्मचारी कार के नीचे आने से बाल-बाल बचे.
दोनों युवकों द्वारा जानबूझ कर पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों पर कार चढ़ाने की कोशिश होने पर दोनों कर्मचारी कूद गए, जिससे उनकी जान बच सकी. डीसीपी उत्तरी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर गाड़ी का पता लगाया जा रहा है. इसके बाद आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाई की जाएगी.