ETV Bharat / state

यात्रीगण ध्यान दें ; महाकुंभ आएं तो इन आठ स्टेशनों पर आने जाने वाली ट्रेनों की जानकारी होना जरूरी - MAHA KUMBH 2025

वर्ष 2013 के कुंभ के दौरान हुए हादसे के बाद रेल प्रशासन ने ट्रेनों के संचालन और आने जाने के स्टेशनों में बदलाव किया है.

महाकुंभ के लिए ट्रेनों की जानकारी.
महाकुंभ के लिए ट्रेनों की जानकारी. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 13, 2025, 5:49 PM IST

प्रयागराज : महाकुंभ के लिए 13 जनवरी से रेलवे की विशेष ट्रेनों का संचालन आधिकारिक रूप से शुरू हो गया है. हालांकि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे स्टेशनों प्रयाग, प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, नैनी, नैनी छिवकी, झूंसी, रामबाग, प्रयाग और फाफामऊ स्टेशन के लिए अलग अलग क्षेत्र से आने वाली ट्रेनों का शेड्यूल तय किया गया है. हालांकि जानकारी के अभाव में सोमवार को पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ परंपरगत स्टेशनों पर पहुंचे और वापसी के लिए भटकते रहे. इसके चलते तमाम श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं कुछ यात्रियों ने कुंभ में ट्रैफिक की सराहना भी की.

अलर्ट ; महाकुंभ आएं तो इन बातों का रखें ख्याल. देखें पूरी खबर (Video Credit : ETV Bharat)

वर्ष 2013 के कुंभ में रेलवे का ट्रैफिक प्लाॅन ठीक न होने के कारण बड़ी घटना हुई थी. तभी से रेलवे प्रशासन ने सिविल लाइन साइड से पूरी तरह एंट्री पर प्रतिबंध लगा दी है. हालांकि सही जानकारी न मिलने के कारण मेले में आए हुए श्रद्धालु सिविल लाइन साइड पर एकत्र हो रहे हैं. इनको रेलवे प्रशासन को भी डायवर्जन करने में दिक्कत हो रही है. पीआरओ अमित मालवीय के अनुसार ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई हैं. जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना न पड़े. कई स्पेशल ट्रेनों को भी चलाया गया है. हालांकि भीड़ और जानकारी के अभाव में कुछ श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है.


रेल प्रशासन के सूचना के मुताबिक देश के बड़े शहरों जैसे मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, राजस्थान, पुणे, हैदराबाद, जम्मू, सूरत, भोपाल, अहमदाबाद जैसे तमाम स्टेशनों के लिए प्रयागराज जंक्शन से कानपुर भरवारी सिराथू खागा फतेहपुर की ओर जाने वाली ट्रेन मिलेंगी. नैनी छिवकी से जबलपुर, मानिकपुर, शंकरगढ़, धब्यौरा मानिकपुर, सतना, झांसी की ओर जाने वाली ट्रेन मिलेंगी. प्रयाग व फाफामऊ स्टेशन से फूलपुर भदोही लालगंज लखनऊ अमेठी प्रतापगढ़ ऊंचाहार रायबरेली लखनऊ बरेली अयोध्या कैंट सुल्तानपुर अयोध्या धाम की ओर जाने वाली ट्रेन मिलेंगी. रामबाग झूंसी स्टेशन से ज्ञानपुर रोड बनारस वाराणसी मऊ बलिया भटनी गोरखपुर की ओर जाने वाली ट्रेन मिलेंगी.

यह भी पढ़ें : अथ श्री महाकुंभ कथा; प्रयागराज कुंभ का क्या है महत्व, तीर्थों में इसे क्यों माना जाता सर्वश्रेष्ठ? - MAHA KUMBH MELA 2025

यह भी पढ़ें : प्रयागराज कुंभ में फर्जी साधु नहीं कर पाएंगे प्रवेश, संतों के लिए आईकार्ड होंगे जारी, पढ़िए डिटेल - Icard of Saints Prayagraj Kumbh

प्रयागराज : महाकुंभ के लिए 13 जनवरी से रेलवे की विशेष ट्रेनों का संचालन आधिकारिक रूप से शुरू हो गया है. हालांकि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे स्टेशनों प्रयाग, प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, नैनी, नैनी छिवकी, झूंसी, रामबाग, प्रयाग और फाफामऊ स्टेशन के लिए अलग अलग क्षेत्र से आने वाली ट्रेनों का शेड्यूल तय किया गया है. हालांकि जानकारी के अभाव में सोमवार को पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ परंपरगत स्टेशनों पर पहुंचे और वापसी के लिए भटकते रहे. इसके चलते तमाम श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं कुछ यात्रियों ने कुंभ में ट्रैफिक की सराहना भी की.

अलर्ट ; महाकुंभ आएं तो इन बातों का रखें ख्याल. देखें पूरी खबर (Video Credit : ETV Bharat)

वर्ष 2013 के कुंभ में रेलवे का ट्रैफिक प्लाॅन ठीक न होने के कारण बड़ी घटना हुई थी. तभी से रेलवे प्रशासन ने सिविल लाइन साइड से पूरी तरह एंट्री पर प्रतिबंध लगा दी है. हालांकि सही जानकारी न मिलने के कारण मेले में आए हुए श्रद्धालु सिविल लाइन साइड पर एकत्र हो रहे हैं. इनको रेलवे प्रशासन को भी डायवर्जन करने में दिक्कत हो रही है. पीआरओ अमित मालवीय के अनुसार ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई हैं. जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना न पड़े. कई स्पेशल ट्रेनों को भी चलाया गया है. हालांकि भीड़ और जानकारी के अभाव में कुछ श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है.


रेल प्रशासन के सूचना के मुताबिक देश के बड़े शहरों जैसे मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, राजस्थान, पुणे, हैदराबाद, जम्मू, सूरत, भोपाल, अहमदाबाद जैसे तमाम स्टेशनों के लिए प्रयागराज जंक्शन से कानपुर भरवारी सिराथू खागा फतेहपुर की ओर जाने वाली ट्रेन मिलेंगी. नैनी छिवकी से जबलपुर, मानिकपुर, शंकरगढ़, धब्यौरा मानिकपुर, सतना, झांसी की ओर जाने वाली ट्रेन मिलेंगी. प्रयाग व फाफामऊ स्टेशन से फूलपुर भदोही लालगंज लखनऊ अमेठी प्रतापगढ़ ऊंचाहार रायबरेली लखनऊ बरेली अयोध्या कैंट सुल्तानपुर अयोध्या धाम की ओर जाने वाली ट्रेन मिलेंगी. रामबाग झूंसी स्टेशन से ज्ञानपुर रोड बनारस वाराणसी मऊ बलिया भटनी गोरखपुर की ओर जाने वाली ट्रेन मिलेंगी.

यह भी पढ़ें : अथ श्री महाकुंभ कथा; प्रयागराज कुंभ का क्या है महत्व, तीर्थों में इसे क्यों माना जाता सर्वश्रेष्ठ? - MAHA KUMBH MELA 2025

यह भी पढ़ें : प्रयागराज कुंभ में फर्जी साधु नहीं कर पाएंगे प्रवेश, संतों के लिए आईकार्ड होंगे जारी, पढ़िए डिटेल - Icard of Saints Prayagraj Kumbh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.