प्रयागराज : महाकुंभ के लिए 13 जनवरी से रेलवे की विशेष ट्रेनों का संचालन आधिकारिक रूप से शुरू हो गया है. हालांकि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे स्टेशनों प्रयाग, प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, नैनी, नैनी छिवकी, झूंसी, रामबाग, प्रयाग और फाफामऊ स्टेशन के लिए अलग अलग क्षेत्र से आने वाली ट्रेनों का शेड्यूल तय किया गया है. हालांकि जानकारी के अभाव में सोमवार को पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ परंपरगत स्टेशनों पर पहुंचे और वापसी के लिए भटकते रहे. इसके चलते तमाम श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं कुछ यात्रियों ने कुंभ में ट्रैफिक की सराहना भी की.
वर्ष 2013 के कुंभ में रेलवे का ट्रैफिक प्लाॅन ठीक न होने के कारण बड़ी घटना हुई थी. तभी से रेलवे प्रशासन ने सिविल लाइन साइड से पूरी तरह एंट्री पर प्रतिबंध लगा दी है. हालांकि सही जानकारी न मिलने के कारण मेले में आए हुए श्रद्धालु सिविल लाइन साइड पर एकत्र हो रहे हैं. इनको रेलवे प्रशासन को भी डायवर्जन करने में दिक्कत हो रही है. पीआरओ अमित मालवीय के अनुसार ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई हैं. जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना न पड़े. कई स्पेशल ट्रेनों को भी चलाया गया है. हालांकि भीड़ और जानकारी के अभाव में कुछ श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है.
रेल प्रशासन के सूचना के मुताबिक देश के बड़े शहरों जैसे मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, राजस्थान, पुणे, हैदराबाद, जम्मू, सूरत, भोपाल, अहमदाबाद जैसे तमाम स्टेशनों के लिए प्रयागराज जंक्शन से कानपुर भरवारी सिराथू खागा फतेहपुर की ओर जाने वाली ट्रेन मिलेंगी. नैनी छिवकी से जबलपुर, मानिकपुर, शंकरगढ़, धब्यौरा मानिकपुर, सतना, झांसी की ओर जाने वाली ट्रेन मिलेंगी. प्रयाग व फाफामऊ स्टेशन से फूलपुर भदोही लालगंज लखनऊ अमेठी प्रतापगढ़ ऊंचाहार रायबरेली लखनऊ बरेली अयोध्या कैंट सुल्तानपुर अयोध्या धाम की ओर जाने वाली ट्रेन मिलेंगी. रामबाग झूंसी स्टेशन से ज्ञानपुर रोड बनारस वाराणसी मऊ बलिया भटनी गोरखपुर की ओर जाने वाली ट्रेन मिलेंगी.