पटना: बीजेपी की बिहार ईकाई ने VIP अध्यक्ष मुकेश सहनी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. बीजेपी का आरोप है कि वीआईपी की ओर से सम्राट चौधरी के फोटो का गलत इस्तेमाल कर बिहार के मतदाताओं को भ्रमित करने का काम किया जा रहा है. इसके लिए वीआईपी की वेबसाइट और फेसबुक पर इस फोटो को पोस्ट करके लोगों को भ्रमित किया जा रहा है.
सोशल साइट और वेबसाइट पर कौन भ्रम फैला रहा?: भारतीय जनता पार्टी की ओर से कोतवाली थाने में दी गई लिखित शिकायत में साफ तौर से कहा गया है कि ''दिनांक 13 मई 2024 को विकासशील इंसान पार्टी के अधिकृत वेबसाइट एवं फेसबुक पर एक चित्र अपलोड करके यह दिखाया गया है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने वीआईपी में आस्था रखते हुए इसकी सदस्यता ग्रहण की है. वहीं यह वेबसाइट और फेसबुक पोस्ट विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश साहनी द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा है. ताकि जनता में यह भ्रम पैदा हो जाएगी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने विकासशील इंसान पार्टी में आस्था रखते हुए इसकी संस्था ग्रहण कर ली है.''
बीजेपी ने दर्ज कराया VIP पर केस : बीजेपी का आरोप है कि यह पोस्ट एक सची समझी साजिश के तहत चलाया जा रहा है. इस पोस्ट से केवल बिहार प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाया जा रहा है बल्कि इससे सम्राट चौधरी की छवि को भी समाज और जनता के बीच धूमिल किया जा रहा है. पार्टी को भी राष्ट्रीय स्तर पर नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. वही लिखित शिकायत में भारतीय जनता पार्टी की ओर से कहा गया है कि इस साजिश में विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता मुकेश साहनी उनके सलाहकार एवं विकासशील इंसान पार्टी के वेबसाइट एवं फेसबुक पोस्ट हैंडल करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हैं.
फर्जी पोस्ट के खिलाफ शिकायत: बताते चलें कि सोशल मीडिया पर विकासशील इंसान पार्टी के सोशल साइट पर एक फोटो वायरल किया गया है. जिसमें सम्राट चौधरी और मुकेश साहनी दोनों हाथ में एक गुलदस्ता लिए हुए खड़े हैं. पीछे वीआईपी पार्टी का बैनर लगा हुआ है. इस पोस्ट पर लिखा गया है कि सम्राट चौधरी वीआईपी में आस्था रखते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. जिसके बाद राजनीति महकमें में काफी हड़कंप मचा हुआ है. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी की ओर से पटना के कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है.