पटना: पूरे बिहार में होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. नेताओं की होली पर भी चार चांद लग गया है. भाजपा ने बिहार के अपने सभी 17 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. इस बार चुनाव में 3 प्रत्याशियों के टिकट को काट दिया गया है. वही, 14 पुराने प्रत्याशियों पर भाजपा ने भरोसा जताया है. दोबारा टिकट मिलने के बाद भाजपा के पाटलिपुत्र सीट से सांसद रामकृपाल यादव के लोकसभा क्षेत्र में जश्न का माहौल है.
रामकृपाल यादव ने खेली होली:रामकृपाल यादव ने कहा इस बार की होली दोहरी खुशी लेकर आया है. रामकृपाल यादव ने पाटलिपुत्र से दोबारा उम्मीदवार बनाए जाने पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद व्यक्त किया. रामकृपाल यादव ने कहा पाटलिपुत्र से कोई भी चुनौती नहीं है. महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. जिन नेताओं को लोकसभा की टिकट मिला है वह जमकर होली मना रहे हैं. रामकृपाल यादव को तीसरी बार लोकसभा की टिकट मिला है.
रामकृपाल यादव दो बार चुनाव जीत चुके हैंं:पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से रामकृपाल यादव दो बार चुनाव जीत चुके हैं. पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. सांसद रामकृपाल यादव ने अलग-अलग इलाकों में होली मिलन समारोह में हिस्सा लिया और जमकर होली गाया. पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के सांसद राम कृपाल यादव और भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉक्टर निखिल आनंद ने मनेर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर आयोजित होली मिलन समारोह में शिरकत की. रामकृपाल यादव और निखिल आनंद ने इन कार्यक्रमों में उपस्थित जनप्रतिनिधियों-नेताओं और कार्यकर्ताओं को रंग-गुलाल लगाया.