लाहौल-स्पीति: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को अपनी हार सामने नजर आ रही है. हार को सामने देखकर कांग्रेस अब गुंडागर्दी पर उतर आई है, लेकिन प्रदेश व देश की जनता समझदार है. वह भ्रष्टाचारी लोगों को नहीं बल्कि ईमानदार लोगों के हाथों में सत्ता की चाबी सौंपेगी. यह बात लाहौल स्पीति जिले के उदयपुर पहुंची भाजपा की मंडी संसदीय क्षेत्र की प्रत्याशी कंगना रनौत ने कही. कंगना अपने दौरे के चलते उदयपुर पहुंची हुई हैं. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा के विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी रवि ठाकुर भी मौजूद रहे.
"जनता के सामने उतरा कांग्रेस का नकाब"
वहीं, काजा में हुई मारपीट में भाजपा कार्यकर्ता रोहन कपूर की टांग में चोट आई थी. उसके साथ भी कंगना रनौत ने मुलाकात की. कंगना रनौत ने कहा कि काजा में जो घटना हुई, वह पूरी तरह से निंदनीय है और कांग्रेस को इसका खामियाजा भुगतना होगा. कंगना रनौत ने कहा की काजा में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा मारपीट की गई. जिसके चलते भाजपा कार्यकर्ताओं को चोट भी आई, लेकिन इस प्रकरण से कांग्रेस का नकाब जनता के सामने उतर चुका है.