राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान की जनता को मोदी पर है भरोसा, इस बार जनता ​लगाएगी हैट्रिक: भाजपा सहप्रभारी विजया रहाटकर - Vijaya Rahatkar on LS election

राजस्थान भाजपा की सहप्रभारी विजया रहाटकर ने बाड़मेर में बड़ा दावा किया है. रहाटकर ने कहा कि प्रदेश की जनता पीएम मोदी पर भरोसा करती है. इस चुनाव में जनता हैट्रिक लगाएगी. प्रदेश की 25 सींटे भाजपा को मिलेगी.

BJP assistant incharge Vijaya Rahatkar
भाजपा सहप्रभारी विजया रहाटकर

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 11, 2024, 5:36 PM IST

बाड़मेर.लोकसभा चुनाव को लेकर बाड़मेर-जैसलमेर हॉट सीट बनी हुई है. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिले के आदर्श स्टेडियम में विजय शंखनाद रैली को संबोधित करेंगे. भाजपा की राष्ट्रीय सचिव एवं राजस्थान भाजपा सहप्रभारी विजया रहाटकर ने बाड़मेर में गुरुवार को प्रधानमंत्री की रैली को लेकर भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर समीक्षा की. इस दौरान रहाटकर ने दावा किया कि बीजेपी को राजस्थान में सारी लोकसभा सीटें मिलेंगी. प्रदेश की जनता इस बार हैट्रिक करेगी.

रहाटकर ने बताया कि 12 अप्रैल को बाड़मेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी सभा होगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 10 वर्षों में विकास को लेकर काम किया है. राजस्थान की जनता को पीएम मोदी पर भरोसा है. दो बार राजस्थान की जनता ने 25 की 25 सीटें भाजपा को दी हैं. राजस्थान की जनता इस बार हैट्रिक करेगी.

पढ़ें:भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव का दावा, एक बार फिर बीजेपी जीतेगी नागौर लोकसभा सीट

एक सवाल के जवाब में रहाटकर ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में थी, तब जनता के लिए कुछ करना नहीं आया. अब उनकी सत्ता चली गई है, तो वह निराश है और विफल है. जबकि हम बहुत मजबूत हैं. लोकसभा चुनाव में निर्दलीयों से मिल रही चुनौती के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनौतियों को स्वीकार कर हम बहुत सकारात्मक पद्धति से काम करेंगे और मोदीजी के नेतृत्व में चुनकर आएंगे.

पढ़ें:विजय राहटकर का दावा- राजस्थान में लगेगी भाजपा की 25-0 से हैट्रिक - Lok Sabha Election 2024

पीएम की रैली को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस और भाजपा कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं. पीएम मोदी के बाड़मेर दौरे को लेकर तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. एसएसपी शरद चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को बाड़मेर शहर के आदर्श स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होनी है. इस कार्यक्रम में माकूल व्यवस्था रहे. इसके लिए बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने तमाम पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए हैं, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कोई चूक ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details