फतेहाबाद :हरियाणा के फतेहाबाद के भूना में आज देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने अचानक से एक निजी बस पर हमला कर दिया. इस दौरान बस के शीशे तोड़ दिए गए और ड्राइवर-कंडक्टर के साथ जमकर मारपीट भी की गई.
बस में की तोड़फोड़ :फतेहाबाद के भूना में देर शाम बाइक सवार आधा दर्जन युवकों ने एक निजी बस में तोडफोड़ शुरू कर दी. बस में सवार सवारियां बाल-बाल बच गई. हालांकि कुछ लोगों को हल्की फुल्की चोट लगने की बात सामने आई है. हंगामा होते देख लोग पहुंचे तो युवक वहां से भाग निकले. इसके बाद ड्राइवर और कंडक्टर बस को लेकर थाने पहुंचे और लिखित में पुलिस को शिकायत दी है.
नशे में धुत थे युवक :बस के ड्राइवर सोनू और कंडक्टर दीपक ने बताया कि उनकी बस फतेहाबाद से नरवाना वाया भूना, उकलाना रूट पर चलती है. शाम को वे 40-50 सवारियां भरकर फतेहाबाद से भूना जा रहे थे. रास्ते में जांडली गांव के पास चार बाइक पर 6-7 युवक उनके पीछे लग गए और पीछा करते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल करने लगे. जब बस भूना पहुंची तो ड्राइवर ने बाबा राणाधीर चौक पहुंचकर बस को सवारियों के उतरने के लिए रोक दिया. उन्होंने बताया कि युवक पीछा करते हुए वहां पहुंच गए और उनसे मारपीट शुरू कर दी. लोगों ने बताया कि युवक नशे में धुत थे और बस चालक पर बस तेज चलाने और साइड न देने के आरोप लगाने लगे, जबकि ऐसा कुछ नहीं था, युवक ही बस के पीछे लगे थे. उन्होंने बताया कि युवकों ने बस के आसपास पड़ी ईंटों से बस के शीशे तोड़ने शुरू कर दिए, जिससे बस में सवार कुछ सवारियों को चोटें भी आई. बाद में लोगों के जमा होने पर युवक वहां से भाग निकले. इसके बाद वे बस को भूना थाना ले गए