हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में बस पर हमला, ईंटों से तोड़े शीशे, नशे में धुत युवकों ने ड्राइवर और कंडक्टर को पीटा - BUS ATTACK IN FATEHABAD

हरियाणा के फतेहाबाद के भूना में बाइक सवार बदमाशों ने निजी बस पर हमला कर दिया और ड्राइवर, कंडक्टर के साथ मारपीट की.

Bike riding youths attack private bus in Bhuna Fatehabad Glasses broken
हरियाणा में बस पर हमला (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 28, 2024, 10:35 PM IST

फतेहाबाद :हरियाणा के फतेहाबाद के भूना में आज देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने अचानक से एक निजी बस पर हमला कर दिया. इस दौरान बस के शीशे तोड़ दिए गए और ड्राइवर-कंडक्टर के साथ जमकर मारपीट भी की गई.

बस में की तोड़फोड़ :फतेहाबाद के भूना में देर शाम बाइक सवार आधा दर्जन युवकों ने एक निजी बस में तोडफोड़ शुरू कर दी. बस में सवार सवारियां बाल-बाल बच गई. हालांकि कुछ लोगों को हल्की फुल्की चोट लगने की बात सामने आई है. हंगामा होते देख लोग पहुंचे तो युवक वहां से भाग निकले. इसके बाद ड्राइवर और कंडक्टर बस को लेकर थाने पहुंचे और लिखित में पुलिस को शिकायत दी है.

फतेहाबाद में बस पर हमला (Etv Bharat)

नशे में धुत थे युवक :बस के ड्राइवर सोनू और कंडक्टर दीपक ने बताया कि उनकी बस फतेहाबाद से नरवाना वाया भूना, उकलाना रूट पर चलती है. शाम को वे 40-50 सवारियां भरकर फतेहाबाद से भूना जा रहे थे. रास्ते में जांडली गांव के पास चार बाइक पर 6-7 युवक उनके पीछे लग गए और पीछा करते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल करने लगे. जब बस भूना पहुंची तो ड्राइवर ने बाबा राणाधीर चौक पहुंचकर बस को सवारियों के उतरने के लिए रोक दिया. उन्होंने बताया कि युवक पीछा करते हुए वहां पहुंच गए और उनसे मारपीट शुरू कर दी. लोगों ने बताया कि युवक नशे में धुत थे और बस चालक पर बस तेज चलाने और साइड न देने के आरोप लगाने लगे, जबकि ऐसा कुछ नहीं था, युवक ही बस के पीछे लगे थे. उन्होंने बताया कि युवकों ने बस के आसपास पड़ी ईंटों से बस के शीशे तोड़ने शुरू कर दिए, जिससे बस में सवार कुछ सवारियों को चोटें भी आई. बाद में लोगों के जमा होने पर युवक वहां से भाग निकले. इसके बाद वे बस को भूना थाना ले गए

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :कैथल में CID इंस्पेक्टर ने ट्रैफिक SHO को दे डाली धमकी!, बेटे का चालान काटने पर भड़के

ये भी पढ़ें :हरियाणा के स्कूल में छात्रा ने निगला ज़हर, स्कूल में मचा हड़कंप, दौड़ते-भागते ले जाया गया अस्पताल

ये भी पढ़ें :हरियाणा का वो मंदिर जहां जाने से घबराती हैं महिलाएं, जानिए क्यों नहीं करना चाहती भगवान के दर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details