बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के 17 जिलों में शीतलहर का कहर, गया में स्कूल बंद करने का आदेश - BIHAR WEATHER UPDATE

मौसम विभाग ने बिहार के 17 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया. गया में 8 जनवरी तक स्कूल बंद कर दिया गया है.

Coldwave In Bihar
गया में अलाव सेकते लोग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 4, 2025, 7:26 AM IST

Updated : Jan 4, 2025, 8:53 AM IST

पटना:मौसम विभाग के अनुसार अभी मकर संक्रांति तक बिहार के लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलेगी. 3 से 5 जनवरी तक 17 जिलों में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. गया जिला प्रशासन ने ठंड बढ़ने के कारण स्कूल को 8 जनवरी तक बंद कर दिया गया है.

बिहार में शीतलहर का अलर्ट: 3 से 5 जनवरी तक पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, सुपौल, अररिया किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, कैमूर, औरंगाबाद, अरवल और गया शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में अन्य जिलों के मुकाबले ज्यादा ठंड पड़ेगी.

बांका में सबसे ज्यादा ठंड: मौसम विभाग की ओर से जारी 24 घंटे की रिपोर्ट में शुक्रवार को बांका सबसे ठंडा जिला रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रहा. अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान में कमी देखने को मिली. सबसे ज्यादा मोतिहारी में 3.4 डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. यहां का न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

आपदा विभाग का अलर्ट जारी: बढ़ती ठंड को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जिले में अलाव की व्यवस्था की गयी है. विभाग ने सोशल मीडिया के माध्यस से इसकी जानकारी दी. साथ ही ठंड से बचाव की अपील की है. इसके साथ शीलहर से कैसे बचाव करें, इसको लेकर भी गाइडलाइन जारी किया गया है. इसके अलावे हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.

  • हेल्पलाइन नंबर-0612-2294204/205
  • टोल फ्री नंबर -1070

कक्षा 1 से 5 तक स्कूल बंद: गया में ठंड बढ़ने के कारण डीएम ने 8 जनवरी तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों बंद करने का आदेश जारी किया है. कक्षा 1 से 5 तक के लिए क्लास का संचालन नहीं किया जाएगा. अगर आगे इसी तरह ठंड रहती है तो इसे बढ़ाया जा सकता है. आंगनबाड़ी केंद्र भी 8 जनवरी तक बंद रहेंगे.

कोचिंग को लेकर भी निर्देश: डीएम द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार कक्षा 5 से ऊपर के बच्चों के लिए कोचिंग संस्थान एवं निजी या सरकारी विद्यालय सुबह 9:30 बजे के बाद खुलेंगे और संध्या 4:00 बजे के पहले पठन-पाठन समाप्त करने का निर्देश दिया गया है. यह निर्देश 4 जनवरी से लेकर 8 जनवरी तक लागू रहेगा.

यह भी पढ़ेंःआज बिहार में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, 33 जिलों में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी

Last Updated : Jan 4, 2025, 8:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details