बिहार

bihar

ETV Bharat / state

2 लाख का इनामी अपराधी मनीष गिरफ्तार, STF ने चार सहयोगियों को भी दबोचा - Bihar STF - BIHAR STF

Criminal Manish Kumar Arrested: बिहार एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए 2 लाख का इनामी अपराधी मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके चार सहयोगियों को भी दबोचा है. एसटीएफ ने इनके पास से 5 पिस्टल और 20 जिंदा कारतूस बरामद किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 9, 2024, 7:56 PM IST

पटना: बिहार में बढ़ते अपराध पर रोकथाम लगाने के लिए एसटीएफ द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. एसटीएफ की टीम आए दिन कई कुख्यात इनामी अपराधियों को गिरफ्तार करते नजर आ रही है. इस बीच सोमवार को टीम ने 2 लाख के इनामी अपराधी मनीष कुमार को उसके चार सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया है. उनके पास से पांच पिस्टल और 20 जिंदा कारतूस बरामद किए गए है.

गुप्त सूचना पर कार्रवाई:मिली जानकारी के अनुसार, सभी अपराधी सहरसा के ज्वेलरी शॉप में लूट की योजना बना रहे थे. इसी दरमियान एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर मनीष कुमार, विकास झा, आशुतोष झा, आलोक कुमार, अभिनव आनंद को गिरफ्तार किया.

चार सहयोगियों को किया गिरफ्तार:बता दें कि बिहार में प्रोएक्टिव पुलिसिंग के तहत लगातार एसटीएफ अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है. इस कड़ी में सहरसा में ज्वेलरी शॉप की लूट की योजना बना रहे कुख्यात अपराधी मनीष कुमार और उसके चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है. मनीष कुमार के ऊपर बिहार सरकार द्वारा 2 लाख के इनाम की घोषणा की गई थी. गिरफ्तार सभी अपराधियों के विरुद्ध बिहार एवं पश्चिम बंगाल राज्य के विभिन्न स्थानों में लूट, डकैती रंगदारी और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं.

ज्वेलरी शॉप में लूट की थी तैयारी: बताया जा रहा कि यह लोग बिहार और पश्चिम बंगाल में बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. बिहार एसटीएफ सहरसा, बेगूसराय एवं समस्तीपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार को सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप लूट की योजना बना रहे कुल 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों के ऊपर कई संगीन मामले दर्ज है.

बिहार के कई जिलों में केस दर्ज:गिरफ्तार अफरीदी मनीष कुमार पर पश्चिम बंगाल एवं बिहार के समस्तीपुर और बेगूसराय जिले के विभिन्न स्थानों में रंगदारी के कुल सात मामले दर्ज है. वहीं, समस्तीपुर में 2 लाख का इनामी अपराधी है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल के कई थानों एवं बिहार के दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर तथा पटना जिले में डकैती, लूट और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज है.

आर्म्स एक्ट के भी कई मामलों में शामिल:वहीं, सहयोगियों में शामिल आशुतोष झा के विरुद्ध पश्चिम बंगाल तथा बिहार के दरभंगा और समस्तीपुर में लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज है. आलोक कुमार के विरुद्ध पश्चिम बंगाल एवं बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में डकैती के कई मामले दर्ज हैं. वहीं, अभिनव आनंद के विरुद्ध सहरसा जिले के सदर थाना में आर्म्स एक्ट एवं रंगदारी के कई मामले दर्ज है.

इसे भी पढ़े- पटना पुलिस और STF की जेठुली हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, 9 राइफल-एक पिस्टल के साथ 10 को दबोचा - Patna Police

ABOUT THE AUTHOR

...view details