पटनाःबिहार खेल प्राधिकरण से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. कंकड़बाग के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स स्थित बिहार राज्य खेल प्राधिकरण में बतौर कोच प्रतिनियुक्ति दरोगा संजय कुमार पर एक महिला खिलाड़ी ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार यह घटना तीन जुलाई की है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक को जैसे ही इस मामला बारे में पता चला तो तत्काल प्रभाव से उसे प्रशिक्षण कार्य से हटा दिया गया.
प्रशिक्षक के तौर पर था तैनातः सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वरीय अधिकारियों से महिला खिलाड़ी ने लिखित शिकायत की है. प्राथमिकी के लिए पटना एसएसपी को आवेदन की प्रति भेज दी है. बताया जा रहा है कि मामला 3 जुलाई की है. प्रशिक्षक के रूप में प्रतिनियुक्ति दरोगा संजय कुमार की तैनाती पटना ट्रैफिक पुलिस में थी. मगर प्रशिक्षक के तौर पर पाटलिपुत्र खेल परिसर में प्रतिनियुक्त किया गया था.
3 जुलाई की घटनाः खेल डीजी रविंद्रण शंकरण से मिली जानकारी के अनुसार 'आरोपित दरोगा के विरुद्ध प्रशासनिक व कानूनी कार्रवाई की जाएगी.' बता दें कि मामला 3 जुलाई का है. जब खेल परिसर में प्रशिक्षक ने एक महिला खिलाड़ी को फोन पर कॉल करके पूछा कि 'तुम कहां हो? महिला खिलाड़ी के तरफ से जवाब मिला-कैंप में. इसके बाद वह महिला खिलाड़ी के कमरे में चला गया. संजय कुमार खिलाड़ी के कमरे के दरवाजा बंद कर दिए थे और अश्लील हरकत कर रहे थे. इसके बाद खिलाड़ी ने शोर मचाया तो अफरा-तफरी का माहौल बन गया.