पटना :हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने हैट्रिक लगाई है. इसको लेकर जहां बीजेपी के नेता-कार्यकर्ता जश्न में डूबे हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के नेता इस तरह के परिणाम से आश्चर्यचकित हैं. पटना पहुंचे बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बयान दिया है.
"आश्चर्यजनक नतीजे (हरियाणा में) आए हैं, लेकिन लोकतंत्र में जनता मालिक है और जनता जिसको चुनती है, उसका हम स्वागत करते हैं. जम्मू-कश्मीर में एकतरफा परिणाम आया है."- तेजस्वी यादव, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री
'सबका साथ, सबका विकास पर मुहर' : वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के नेता हरियाणा चुनाव में मिली जीत से फूले नहीं समा रहे हैं. बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की हैट्रिक है. प्रधानमंत्री मोदी के सुशासन, सबका साथ, सबका विकास पर जनता ने मुहर लगाई है.
"प्रधानमंत्री मोदी पर हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की जनता ने पूरा भरोसा दिखाया. हरियाणा में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए मैं जनता का धन्यवाद करता हूं. जम्मू-कश्मीर में भी लोकतंत्र स्थापित हुआ है."- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार