बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हरियाणा के रिजल्ट पर बोले तेजस्वी- 'आश्चर्यजनक नतीजे', BJP ने कहा- 'सबके विकास पर जनता ने लगाई मुहर'

हरियाणा में बीजेपी की जबरदस्त जीत पर जहां पार्टी के नेता गदगद हैं. वहीं विपक्षी दल के नेता आश्चर्य कर रहे हैं. आगे पढ़ें खबर.

जमकर मनाया गया जश्न
जमकर मनाया गया जश्न (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 8, 2024, 11:11 PM IST

पटना :हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने हैट्रिक लगाई है. इसको लेकर जहां बीजेपी के नेता-कार्यकर्ता जश्न में डूबे हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के नेता इस तरह के परिणाम से आश्चर्यचकित हैं. पटना पहुंचे बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बयान दिया है.

"आश्चर्यजनक नतीजे (हरियाणा में) आए हैं, लेकिन लोकतंत्र में जनता मालिक है और जनता जिसको चुनती है, उसका हम स्वागत करते हैं. जम्मू-कश्मीर में एकतरफा परिणाम आया है."- तेजस्वी यादव, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री

पटना में बीजेपी नेता. (Etv Bharat)

'सबका साथ, सबका विकास पर मुहर' : वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के नेता हरियाणा चुनाव में मिली जीत से फूले नहीं समा रहे हैं. बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की हैट्रिक है. प्रधानमंत्री मोदी के सुशासन, सबका साथ, सबका विकास पर जनता ने मुहर लगाई है.

"प्रधानमंत्री मोदी पर हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की जनता ने पूरा भरोसा दिखाया. हरियाणा में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए मैं जनता का धन्यवाद करता हूं. जम्मू-कश्मीर में भी लोकतंत्र स्थापित हुआ है."- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार

जमकर मनाया गया जश्न (Etv Bharat)

'जब हार जाएं तो EVM दोषी' : वहीं एक बार फिर से ईवीएम के कठघड़े करने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर करारा हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ईवीएम को दोषी ठहराया है. जब वे तेलंगाना जीते तो यह उनकी जीत थी और जब वे हारते हैं तो ईवीएम को दोषी ठहराया जाता है.

मिठाई खिलाते राधा मोहन सिंह. (ETV Bharat)

जमकर मनाया गया जश्न :पटना के बीजेपी कार्यालय में जमकर जश्न मनाया गया. पार्टी के नेताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई. जमकर पटाखे फोड़े गए. ऐसा ही नजारा मोतिहारी में भी देखने को मिला. सांसद राधा चरण सिंह ने नेताओं कार्यकर्ताओं को मिठाई बांटी. एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया.

ये भी पढ़ें :-

'हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक पर बधाई..' मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी बंपर जीत की बधाई

हरियाणा में बीजेपी की बंपर जीत से गदगद दिलीप जायसवाल, गीत गाकर राहुल गांधी पर यूं कसा तंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details