ETV Bharat / state

दो मासूमों की तलाश भयानक मंजर पर हुई खत्म, 1 साल से नानी के घर पर रह रहे थे दोनों - BODIES OF MISSING CHILDREN FOUND

बच्चों की उम्र चार साल और दो साल थी और रविवार से ही लापता थे. सोमवार को दोनों का शव मिला.

bodies of missing children found
समस्तीपुर से लापता बच्चों का शव बरामद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 10, 2025, 1:50 PM IST

समस्तीपुर: जिले के विभूतिपुर थाना इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दो मासूमों की तलाश खत्म हो गई. किसी ने नहीं सोचा था कि दो साल और चार साल के इन दो बच्चों की लाश मिलेगी. दोनों बच्चे रविवार से ही लापता थे. एक ही परिवार के लापता दो बच्चों का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

9 फरवरी दोपहर दो बजे से लापता थे बच्चे: जानकारी के अनुसार विभूतिपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली दोनों बच्चों की मां ने 9 फरवरी को विभूतिपुर थाने में एक लिखित आवेदन दिया था. महिला ने आवेदन में कहा कि लगभग 1 वर्षों से अपने मायके में रह रही हूं. 9 फरवरी दिन के 2:00 बजे दोनों बच्चे जिनकी उम्र 4 साल और दो साल है, गायब हो गये हैं.

दोनों मासूमों की मिली लाश: बच्चों की परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन की गई. दोनों बच्चे का कहीं पता नहीं लगा. उसके बाद बच्चों की मां ने अनहोनी की आशंका जताते हुए विभूतिपुर थाने में एक लिखित आवेदन दिया. वहीं पुलिस बच्चों की तलाश कर ही रही थी, उसी बीच दोनों बच्चों का शव घर से 25 मीटर दूर नदी के पास से बरामद किया गया है.

पुलिस को डूबने से मौत की आशंका: शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. इस मामले को लेकर रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी ने जानकारी दी कि प्रथम दृष्टया दोनों बच्चे की मौत नदी में डूबने से हुई है .

"पुलिस के द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद ही घटना के बारे में सही जानकारी दी जा सकती है. फिलहाल बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है."- सोनल कुमारी,रोसड़ा डीएसपी

ये भी पढ़ें

पटना में 4 साल के लापता बच्चे का शव इस हालत में मिला, चाचा ने लगाया हत्या का आरोप - Child Deid In Patna

समस्तीपुर: जिले के विभूतिपुर थाना इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दो मासूमों की तलाश खत्म हो गई. किसी ने नहीं सोचा था कि दो साल और चार साल के इन दो बच्चों की लाश मिलेगी. दोनों बच्चे रविवार से ही लापता थे. एक ही परिवार के लापता दो बच्चों का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

9 फरवरी दोपहर दो बजे से लापता थे बच्चे: जानकारी के अनुसार विभूतिपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली दोनों बच्चों की मां ने 9 फरवरी को विभूतिपुर थाने में एक लिखित आवेदन दिया था. महिला ने आवेदन में कहा कि लगभग 1 वर्षों से अपने मायके में रह रही हूं. 9 फरवरी दिन के 2:00 बजे दोनों बच्चे जिनकी उम्र 4 साल और दो साल है, गायब हो गये हैं.

दोनों मासूमों की मिली लाश: बच्चों की परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन की गई. दोनों बच्चे का कहीं पता नहीं लगा. उसके बाद बच्चों की मां ने अनहोनी की आशंका जताते हुए विभूतिपुर थाने में एक लिखित आवेदन दिया. वहीं पुलिस बच्चों की तलाश कर ही रही थी, उसी बीच दोनों बच्चों का शव घर से 25 मीटर दूर नदी के पास से बरामद किया गया है.

पुलिस को डूबने से मौत की आशंका: शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. इस मामले को लेकर रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी ने जानकारी दी कि प्रथम दृष्टया दोनों बच्चे की मौत नदी में डूबने से हुई है .

"पुलिस के द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद ही घटना के बारे में सही जानकारी दी जा सकती है. फिलहाल बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है."- सोनल कुमारी,रोसड़ा डीएसपी

ये भी पढ़ें

पटना में 4 साल के लापता बच्चे का शव इस हालत में मिला, चाचा ने लगाया हत्या का आरोप - Child Deid In Patna

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.