पटनाःबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को विपक्ष की ओर से विधानसभा में आरक्षण को लेकर कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन उसे विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार नहीं किया. विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष को इस पर बोलने का मौका दिया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के बीच तीखी नोकझोंक हुई. इसके बाद विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया. आज बुधवार को सदन के बाहर मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी पर निशाना साधा.
"सम्राट चौधरी को शर्म आनी चाहिए. अभी तो जुमा जुमा कुछ ही दिन हुआ है बीजेपी में आये हुए है. ज्यादातर समय तक हमलोग के साथ ही रहे हैं, फिर भी अज्ञानी आदमी हैं. झूठ बोल रहे हैं. संगत का असर है या पार्टी का असर है."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
सम्राट चौधरी को इतिहास नहीं पताः सम्राट चौधरी ने मंगलवार को विधानसभा में कहा था कि लालू प्रसाद यादव ने एक आदमी को भी आरक्षण नहीं दिया है. आज इसी पर तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सम्राट चौधरी ने कैसे बोल दिया कि लालू यादव ने आरक्षण नहीं दिया. उनको इतिहास पता होना चाहिए कि सबसे पहले आरक्षण लालू यादव की सरकार ने दिया था. लालू यादव ने 12% अति पिछड़ी के आरक्षण को 14% किया था.