भोपाल: कोहेफिजा थाने के एसआई रमेश शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाले शफी हसन प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं. उनका कुछ लोगों से खानूगांव के एक प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा था. प्रॉपर्टी डीलर शफी हसन उर्फ गोलू अपने घर पर पत्नी और परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर बात कर रहे थे. इसी दौरान फ्लैट के मेनगेट का शटर खुला और आधा दर्जन बदमाश हथियारों के साथ घर में घुस आए.
जांघ में गोली, सिर पर तलवार मारी
बदमाशों ने शफी हसन को आवाज देकर बुलाया, तभी उनकी पत्नी बाहर आईं और कहा कि वे घर पर नहीं हैं. इस बीच शफी किचन की ओर जाने लगे तो बदमाश फिरोज बाबा ने पिस्टल से फायर कर दिया. इससे गोली उनकी जांघ में लगी, वहीं अन्य तीन बदमाशों ने तलवार से सिर पर हमला किया और फरार हो गए. पुलिस ने घटना के बाद आरोपी फिरोज बाबा, शोएब अन्ना, आदिल बच्चा व शाहिद इटारसी समेत आधा दर्जन बदमाशों पर हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया है.