मुरैना: चम्बल घड़ियाल सेंचुरी से सोमवार को चम्बल राजघाट पर नदी में 25 घड़ियालों के बच्चों को रिलीज किया गया. ये अब अपने दम पर यहां आगे बढ़ेंगे. घड़ियाल के ये बच्चे दो से ढाई साल की उम्र के हैं. वन विभाग इनकी समय-समय पर निगरनी करेगा. इसीलिए इन्हें बैच टैग लगाए गए हैं. नदी तक लाने के लिए इन्हें कई बॉक्स में लाया गया. ये नजारा देखने के लिए नदी किनारे काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.
चंबल में छोड़े घड़ियालों में 21 मादा और 4 नर हैं
वनमंडलाधिकारी सुजीत जे पाटिल ने मंगलवार को बताया "इस वर्ष 98 घड़ियालों के बच्चों को चम्बल नदी में रिलीज करना है. इनमे से हमने आज 25 को रिलीज कर दिया है. नदी मे छोड़े गए घड़ियालों में 21 मादा और 4 नर हैं. सोमवार को वह अपने टीम के साथ चम्बल राजघाट पुल पर पहुंचे. यहां पर चम्बल घड़ियाल सेंचुरी के कर्मचारी घड़ियालों के बच्चों को लेकर पहले से मौजूद थे." डीएफओ ने कर्मचारियों की मौजूदगी में एक-एक कर घड़ियाल के 25 बच्चों को चंबल नदी के पानी में रिलीज किया.
- एमपी में इतने हजार वर्ग KM में फैली दुनिया की सबसे बड़ी नेशनल घड़ियाल सेंचुरी
- 'चंबल' में छोड़े गए 20 घड़ियाल, वाइल्ड लाइफ में वर्ल्ड टॉप एमपी
वन विभाग घड़ियालों पर रखेगा निगरानी
वनमंडलाधिकारी सुजीत जे पाटिल ने बताया "देवरी घड़ियाल केंद्र में लगभग 3 साल पहले दो से ढाई साल के घड़ियालों के अंडों की हैचिंग कराई गई थी. जिन्हें देवरी घड़ियाल केंद्र पर ही पाला जा रहा था. अब ये बड़े होकर प्राकृतिक रहवास में रहने योग्य हो गए हैं. वर्तमान में कुल 98 घड़ियाल चंबल नदी में छोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. अब यह घड़ियाल चंबल नदी में विचरण कर अपना रहवास तय करेंगे. इसके बाद यह अपना कुनबा बढ़ाएंगे. इनकी समय-समय पर देखभाल होती रहे, इसके लिए सभी को बैच टैग लगाए गए हैं."